नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 07:09:59 pm
Tanay Mishra
Ground Operation In Syria Against Kurdish Militants: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन ने हाल ही में सीरिया में मौजूद कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है।
पिछले कुछ समय से तुर्की (Turkey) सीरिया में एक सैन्य ऑपरेशन की योजना बना रहा है। वजह है सीरिया (Syria) में रह रहे कुर्दिस्तानी उग्रवादी (Kurdish Militants)। तुर्की की तरफ से इन उग्रवादियों को आतंकवादी घोषित किया हुआ है। वहीँ दूसरी तरफ ये कुर्दिस्तानी उग्रवादी अपने आप को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी कहती है। तुर्की और कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के बीच 1979 से संघर्ष चल रहा है। पर अब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) इस मुद्दे पर सख्त एक्शन लेने की योजना बना रहे है।