12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter यानी एक्स हुआ डाउन, भारतीय यूजर भी नहीं कर पा रहे थे एक्सेस

Twitter down X outage : एलन मस्क का X (पूर्व में ट्विटर) शनिवार शाम को डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स को ऐप और वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 24, 2025

Twitter down X outage

एलन मस्क का X (पूर्व में ट्विटर) शनिवार शाम को डाउन हो गया। (फोटो: ANI)

Twitter downX outage : एलन मस्क ( Elon Musk) के अधिकार वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) शनिवार को दिन में डाउन हो गया। भारत समेत दुनिया भर के यूजर न ही वेबसाइट और न ही ऐप पर इसे एक्सेस कर पा रहे थे। Downdetector.com के मुताबिक दुनियाभर में 25000 यूजर को एक्स को एक्सेस करने में परेशानी आ रही थी। डाउनडिटेक्टर विभिन्न सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट लेकर आउटेज को ट्रैक करता है।

डाउनडिटेक्टर का यह डेटा यूजर इनपुट पर आधारित है

उसके मुताबिक भारतीय समयानुसार दोपहर 12.39 बजे तक 25,000 से अधिक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समस्या की जानकारी दी थी। डाउनडिटेक्टर का यह डेटा यूजर इनपुट पर आधारित है। हालांकि पूरी दुनिया में इस परेशानी का सामना करने वाले यूजर की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है। X पर आउटेज की रिपोर्ट 24 घंटों के भीतर दूसरी बार की गई है। बता दें कि एलन मस्क ने इस साल मार्च में एक्स के स्लो चलने या डाउन होने का कारण साइबर हमले बताया था।

कंपनी से कमेंट मांगा तो तत्काल जवाब नहीं मिल सका

शनिवार की दिक्कत पर कंपनी से कमेंट मांगा तो तत्काल जवाब नहीं मिल सका। 10 मार्च को माइक्रोब्लॉगिंग साइट लगभग आधे घंटे तक बंद रही थी, जिसके बाद कई यूजर ने बताया कि वे मोबाइल ऐप और वेब वर्जन दोनों को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम ने स्वीकार किया कि उन्हें शुक्रवार से ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। कुछ यूजर अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। नोटिफिकेशन और प्रीमियम फीचर भी देर से मिल रहे थे। खबर लिखे जाने तक एक्स की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया। इससे यूजर में चिंता बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में सियासी संकट खत्म! इस्तीफे की धमकी दे कर माने यूनुस, अब पद पर बने रहेंगे