
Two Israeli soldiers killed in Hezbollah attack
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग जारी है और इसके रुकने के फिलहाल कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। हिज़बुल्लाह के खिलाफ अब इज़रायल ने एयरस्ट्राइक्स के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह को कई झटके दिए हैं और इन हमलों में लंबे समय तक हिज़बुल्लाह का चीफ रहा हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) भी मारा गया। साथ ही इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के दो नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह को ठिकानों पर हमले कर रही है और आतंकियों का खात्मा कर रही है, लेकिन हिज़बुल्लाह भी इज़रायली सेना पर हमले करने से पीछे नहीं हट रहा। रविवार को हिज़बुल्लाह ने इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर इज़रायली सैनिकों पर हमला कर दिया। सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई।
2 इज़रायली सैनिकों की मौत
सोमवार को दोनों देशों की बॉर्डर पर इज़रायली सेना पर हिज़बुल्लाह के हमले में 2 इज़रायली सैनिक मारे गए। जानकारी के अनुसार रविवार को बॉर्डर पर तैनात इज़रायली सैनिकों पर हिज़बुल्लाह ने मोर्टार से हमला कर दिया। इस हमले में 43 वर्षीय अवीव मैगन और 25 वर्षीय एते अज़ुले की मौत हो गई। दोनों सैनिक इज़रायल की यूनिट 5515 के सदस्य थे।
2 सैनिक घायल
इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर इज़रायली सैनिकों पर हिज़बुल्लाह के हमले में 2 सैनिक घायल भी हुए हैं। दोनों सैनिकों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- सूडान में आरएसएफ ने फिर मचाया आतंक, गोलीबारी में 7 लोगों की ली जान
Updated on:
08 Oct 2024 01:32 pm
Published on:
08 Oct 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
