7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीस के जंगल में लगी भीषण आग , 2 लोगों की मौत

Greece Forest Fire: ग्रीस के जंगल में आग लगने से 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
forest-fires-in-greece

ग्रीस के जंगल में लगी भीषण आग। फोटो: एएनआई

पिछले कुछ समय में दुनिया के कुछ देशों में जंगलों में आग लगने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग इसकी बड़ी वजह है जिससे धरती का तापमान बढ़ रहा है। हाल ही में ग्रीस (Greece) में भी जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है। ग्रीस के पेलोपोनिस (Peloponnese) में जाइलोकास्त्रो (Xylokastro) के पास जंगल में रविवार को भीषण आग लग गई। गर्म पानी के झरने और तेज़ गर्मी के कारण जंगल सूखे पड़े हुए हैं। ऐसे में जंगल से गुज़रने वाली तेज़ हवाओं के कारण आग की लपटें भड़क उठीं।

2 लोगों की मौत

जंगल के पास बसे गाँव के दो लोगों की इस आग की वजह से मौत हो गई। दोनों रविवार देर रात लापता हो गए, जिसके बाद उनकी मौत की खबर सामने आई। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

आधा दर्जन गाँवों को कराया खाली

आग इतनी भीषण थी, कि एहतियात के तौर पर जंगल के पास करीब आधा दर्जन गाँवों को रात में ही खाली कराना पड़ा।

आग पर पाया गया काबू

ग्रीस के पेलोपोनिस में जाइलोकास्त्रो के पास जंगल में लगी आग पर सोमवार सुबह तक काफी हद तक काबू पा लिया गया था। उसके बाद भी काम जारी रहा और आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- शख्स ने सुपरमार्केट में किया चाकू से हमला, 3 लोगों की मौत और 15 घायल