1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएई ने नए नक्शे के ज़रिए PoK को बताया भारत का अभिन्न हिस्सा, पाकिस्तान को दिया झटका

UAE Releases New Map Of India: यूएई ने हाल ही में भारत का नया नक्शा शेयर किया है। इस नक्शे से पकिस्तान को झटका लग सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
uae_shares_new_map_showing_pok_part_of_india.jpg

UAE shares new map of India with PoK as integral part of it

PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) हमेशा से ही भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच विवाद का विषय रहा है। बाकी कश्मीर की ही तरह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है, पर पाकिस्तान इस पर अपना अवैध दावा करता है। इस मुद्दे पर दुनिया के ज़्यादातर देश भी भारत के समर्थन में रहते हैं। हालांकि कुछ देश इस मुद्दे पर पाकिस्तान का भी समर्थन कर चुके हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात - यूएई (United Arab Emirates - UAE) ने भारत का नया नक्शा जारी किया है। इस नक्शे में PoK को भारत का अभिन्न अंग बताया गया है।


उप-प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने शेयर किया नक्शा

कुछ दिन पहले ही यूएई के उप-प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने दिल्ली में हुए G20 शिखर सम्मेलन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरीडोर को दिखाया गया है। इस वीडियो में भारत का नक्शा भी दिखाया गया है, जिसमें पूरे कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग दिखाया गया है। इसमें PoK भी शामिल है।


पाकिस्तान को झटका

लंबे समय से यूएई को पाकिस्तान का करीबी दोस्त माना जाता रहा है। पर उसकी तरफ से PoK को भारत का अभिन्न अंग बताना पाकिस्तान के लिए एक झटका है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन अवैध बंदूक रखने के मामले में दोषी करार, बढ़ सकती हैं मुश्किलें