
UK visa office in Karachi airs adult video
पाकिस्तान (Pakistan) में इस समय क्या हो जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। पाकिस्तान के कराची (Karachi) शहर में ऐसा ही कुछ हुआ। कराची में यूके (UK) वीज़ा ऑफिस में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहाँ मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। दरअसल कराची में यूके वीज़ा ऑफिस में दीवार पर लगे टीवी पर कुछ ऐसा चल गया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। उस वीडियो को देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग चौंक गए।
टीवी पर चला अडल्टवीडियो
कराची में यूके वीज़ा ऑफिस में दीवार पर लगे एक टीवी पर अचानक से ही एक अडल्ट वीडियो चल गया। उस समय कई लोग वीज़ा ऑफिस में अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ लाइन में लगे हुए थे और वीडियो को देखकर वो लोग हैरान हो गए। किसी ने अपने कैमरे पर कराची के यूके वीज़ा ऑफिस में टीवी पर चले अडल्ट वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में चलाए गए कंटेंट की वजह से उसे यहाँ शेयर नहीं किया जा रहा है।
गलती से चला या जानबूझकर?
कराची में यूके का गैरी वीज़ा सेंटर है जहाँ पर टीवी स्क्रीन पर अडल्ट वीडियो चलाया गया। हालांकि वीडियो को कुछ देर बाद ही बंद कर दिया गया, पर यह वीडियो गलती से चलाया गया या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें- इज़रायल आज करेगा 42 कैदियों को रिहा, हमास छोड़ेगा 14 बंधकों को
Published on:
25 Nov 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
