
Shahed attack drone
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को 2 साल से भी ज़्यादा समय हो चुका है। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे से 24 फरवरी, 2022 को अपनी सेना को यूक्रेन पर हमला करने का आदेश दे दिया था और तभी से यह युद्ध जारी है। हालांकि अभी तक पुतिन को अपने इरादे में कामयाबी नहीं मिली जाओ। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान तो हुआ है ही, साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर यूक्रेन को भी इस युद्ध में कामयाबी मिली है। यूक्रेनी सेना ने कई शहरों से रूसी सेना को खदेड़ा है। इस युद्ध में अब तक रूस ने यूक्रेन पर कई बार हमले किए हैं। पर यूक्रेन को इन हमलों को रोकने में भी कामयाबी मिली है। देर रात एक बार फिर यूक्रेन को ऐसी ही एक कामयाबी मिली है।
यूक्रेन ने एक रात में मार गिराए रूस के 38 ड्रोन्स
यूक्रेन की तरफ से आज जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात रूस की सेना ने उन पर हमला करते हुए 42 ड्रोन्स लॉन्च किए। ये सभी शाहेद अटैक ड्रोन्स थे। पर रूस के इस हमले को रोकने में यूक्रेन को कामयाबी मिली है। यूक्रेनी सेना ने 42 में से 38 ड्रोन्स को मार गिराया है।
ईरान के हैं शाहेद ड्रोन्स
शाहेद अटैक ड्रोन्स ईरान के ड्रोन्स हैं। ईरान ने ही रूस को इन अटैक ड्रोन्स की सप्लाई की है और रूस भी युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन के खिलाफ इन ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहा है। इन ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हुए रूस ने यूक्रेन में काफी नुकसान भी किया है।
यह भी पढ़ें- नेपाल में नदी में गिरी बस, 7 लोगों की मौत और 30 घायल
Published on:
06 Mar 2024 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
