7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले UNGA अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा – ‘भारत बन सकता है सुपरपावर’

UNGA President Says Big Thing About India: पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्ब्ली के अध्यक्ष ने भारत के बारे में एक बड़ी बात कही है। क्या है वो बात? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 20, 2023

unga_president.jpg

UNGA President calls India Potential Superpower

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज, मंगलवार, 20 जून को अमरीका (United States Of America) के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का 21-24 जून तक चार दिन स्टेट विज़िट पर अमरीका रहेंगे। पीएम मोदी का यह अमरीका दौरा भारत के साथ ही अमरीका के लिए भी काफी अहम है और सभी इस दौरे की अहमियत से वाकिफ हैं। कई लोगों की पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे पर नज़र हैं और लोगों में इस दौरे के लिए ज़बरदस्त उत्साह के साथ उम्मीदें भी हैं। पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे से पहले हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्ब्ली (United Nations General Assembly - UNGA) के अध्यक्ष ने भारत के बारे में बड़ी बात कही है।


भारत बन सकता है सुपरपावर

यूएनजीसी के अध्यक्ष साबा कोरोसी (Csaba Kőrösi) ने हाल ही में भारत के बारे में बड़ी बात कही है। साबा ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (United Nations Security Council - UNSC) में सुधार के लिए भारत हमेशा से ही एक्टिव रहा है और इसमें भारत की अहम भूमिका भी रही है। साबा ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी के मामले में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आगे जाकर संभव रूप से एक सुपरपावर भी बन सकता है।


यह भी पढ़ें- न्यूज़ीलैंड के तीन चाइनीज़ रेस्टोरेंट में लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, 4 घायल

यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता की पैरवी


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस समय यूएनएससी का स्थायी सदस्य नहीं है। पर साबा ने भारत को यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनाने की पैरवी की। साबा ने कहा कि यूएनएससी को बेहतर प्रतिनिधियों की ज़रूरत है और भारत इसके लिए बेहतरीन है।

दुनिया की भलाई में भारत दे सकता है अहम योगदान

साबा के अनुसार भारत दुनिया की भलाई में अहम योगदान दे सकता है। साबा ने कहा कि जब यूएनएससी बना था तब भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में नहीं था, पर समय के साथ अब सब बदल चुका है और भारत की स्थिति भी। आज भारत दुनिया के सबसे प्रभावी देशों में से एक है और विश्व शांति और भलाई में अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का चीन दौरा क्यों है अहम? जानिए डिटेल्स