
United Boeing 737 MAX suffers gear collapse
विमानों के साथ हादसों के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में इन हादसों के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। हालांकि सभी हादसे एक-जैसे नहीं होते। कुछ हादसे गंभीर होते हैं पर कुछ ऐसे भी होते हैं जिनसे ज़्यादा परेशानी नहीं होती। हालांकि विमान के साथ सामन्य हादसा भी लोगों की चिंता बढ़ा देता है। ऐसा ही एक हादसा हाल ही में हुआ। यह हादसा यूनाइटेड एयरलाइंस के Boeing 737 MAX विमान के साथ हुआ। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद इस विमान के गियर में परेशानी आ गई।
विमान का गियर हुआ खराब
अमेरिका (United States Of America) के राज्य टेक्सास (Texas) के ह्यूस्टन (Houston) शहर में शुक्रवार को जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यूनाइटेड बोइंग 737 मैक्स का गियर खराब हो गया।
रनवे से फिसला
यह विमान लोकल समयानुसार सुबह करीब 8 बजे डेनवर (Denver) से 153 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को लेकर आ रहा था। इस दौरान इसके गियर के खराब होने की वजह से विमान रनवे से फिसल गया।
एयरपोर्ट पर मचा हंगामा
विमान के गियर के खराब होने की वजह से यह रनवे से फिसल गया। इससे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया।
विमान से सुरक्षित सभी को निकाला गया बाहर
हालांकि विमान से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
इस घटना के वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
Published on:
09 Mar 2024 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
