29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्इएस की जेल पर अमरीका ने किया हवार्इ हमला, 44 कैदियों सहित 57 की मौत

अमरीका द्वारा पूर्वी सीरिया में आईएस नियंत्रित एक जेल पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

अमरीका द्वारा पूर्वी सीरिया में आईएस नियंत्रित एक जेल पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई। एक निगरानी समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका ने ये हवार्इ हमला पूर्वी सीरिया के अल मायादीन नाम की जगह पर किया है। इस जेल में कर्इ लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था। इस हमले में 44 कैदियों के मारे जाने की की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद आतंकियों ने शवों को शहर में ले जाकर लोगों को दिखाया।

इससे पहले, अमरीका का दावा था कि 31 मर्इ को किए हवार्इ हमले में आर्इएस का मुल्ला तुर्की बिनाली मारा गया है। वहीं रूस ने दावा किया था कि 6 आैर 8 जून को किए गए हवार्इ हमलों में 180 आर्इएस आतंकी मारे गए हैं। इनमें से दो आतंकी आर्इएस के फील्ड कमांडर थे।

ये भी पढ़ें

image