
PM Narendra Modi's craze among US Congressmen
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) दुनिया के सबसे पॉपुलर राजनेता हैं। पूरी दुनिया में उनकी ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। पीएम मोदी जहाँ भी जाते हैं, उनके लिए लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है। इस समय पीएम मोदी अपनी चार दिवसीय स्टेट विज़िट के दौरान अमरीका में हैं। अपनी इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी पहले न्यूयॉर्क (New York) गए और उसके बाद अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) पहुंचे। हर जगह पीएम मोदी की ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी देखने को मिली। पीएम मोदी का क्रेज़ अमरीकी कांग्रेसमैन पर भी दिखा।
अमरीकी कांग्रेस में पीएम मोदी का ज़बरदस्त क्रेज़
पीएम मोदी ने 22 जून की दोपहर (अमरीकी समयानुसार) अमरीकी कोंग्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई अहम विषयों पर बात की। पीएम मोदी के इस संबोधन के दौरान उनकी पॉपुलैरिटी साफ दिखाई दी। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पीएम मोदी का स्वागत हुआ। इतना ही नहीं, अमरीकी संसद में 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगे। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान उन्हें 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिला। साथ ही उनके लिए 75 बार जोरदार तालियाँ भी बजी।
पीएम मोदी के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए लगी कतार
पीएम मोदी का संबोधन खत्म होने के बाद उनके लिए क्रेज़ की एक झलक और दिखाई दी। पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए अमरीकी कांग्रेसमैन की लंबी कतार लग गई। सभी ने बारी-बारी से पीएम मोदी के सात शेल्फी ली और उनका ऑटोग्राफ भी लिया।
पीएम मोदी ने रचा इतिहास
अमरीकी कांग्रेस को संबोधन देने के साथ पीएम मोदी ने इतिहास भी रच दिया। पीएम मोदी अमरीकी कांग्रेस को दो अलग-अलग अवसरों पर संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी जून 2016 में अमरीकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अमरीकी कांग्रेस को संबोधित, यूएस संसद में गूंजे मोदी-मोदी के नारे
Published on:
23 Jun 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
