3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय हर्ष पटेल को अमेरिका में 10 साल की सजा, मानव तस्करी से जुड़ा है मामला, 2022 में ऐसे हुई थी गुजराती परिवार की मौत

संघीय अभियोजकों ने हर्ष के लिए लगभग 20 वर्ष तथा ड्राइवर स्टीव के लिए लगभग 11 वर्ष की सजा की सिफारिश की थी। पिछले वर्ष नवम्बर में दोनों आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया था। साथ ही मानव तस्करी, आपराधिक षड्यंत्र और गैर इरादतन हत्या सहित चार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 30, 2025

Court Judgement

Harsh Patel Sentenced to 10 Years in US

अमरीका-कनाडा सीमा पर जनवरी 2022 में ठंड के चलते गुजराती परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी की साजिश के कथित सरगना हर्ष कुमार रमनलाल पटेल को अमरीका के मिनेसोटा की अदालत ने 10 साल की कैद की सजा सुनाई। हर्ष भारतीय नागरिक है जो डर्टी हैरी के नाम से जाना जाता है। उसके अलावा अमरीकी नागरिक स्टीव एंथनी शैंड को छह साल की सजा सुनाई गई। यह फैसला तीन साल से अधिक समय बाद आया है। मृतक परिवार गांधीनगर जिले के डिंगूचा गांव का रहने वाला था। आरोपी भी इसी गांव से ताल्लुक रखता है।

स्टूडेंट वीजा पर भारत से दर्जनों लोगों को लाता था कनाडा

संघीय अभियोजकों ने हर्ष के लिए लगभग 20 वर्ष तथा ड्राइवर स्टीव के लिए लगभग 11 वर्ष की सजा की सिफारिश की थी। पिछले वर्ष नवम्बर में दोनों आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया था। साथ ही मानव तस्करी, आपराधिक षड्यंत्र और गैर इरादतन हत्या सहित चार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

दोनों आरोपी कथित तौर पर एक परिष्कृत अवैध ऑपरेशन का हिस्सा थे, जो स्टूडेंट वीजा पर भारत से दर्जनों लोगों को कनाडा लाता था और फिर उन्हें अमेरिकी सीमा पार तस्करी कर ले जाता था। पटेल फरवरी 2024 में शिकागो के ओहारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी के बाद से जेल में था।

बर्फीले तूफान में ठंड से हुई थी चारों की मौत

गुजरात के गांधीनगर जिले के डिंगूजा गांव के चार सदस्यों वाले एक परिवार की कनाडा की सीमा के सुदूर इलाके से अमरीका में प्रवेश करने का प्रयास करते समय बर्फीले तूफान में ठंड से मौत हो गई थी। इनमें जगदीश पटेल (39) , उनकी पत्नी वैशालीबेन ( 30), उनकी बेटी विहांगी (11) और बेटा धार्मिक (3) शामिल थे।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने 19 जनवरी, 2022 को मैनिटोबा और मिनेसोटा के बीच की सीमा के ठीक उत्तर में उनके शव बरामद किए थे। दंपत्ति स्कूल शिक्षक थे। एक नजदीकी मौसम केंद्र ने उस सुबह -36°F (-38° सेल्सियस) तापमान दर्ज किया, जो इंसान के लिए बहुत ही जानलेवा ठंड होती है।