7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस-यूक्रेन युद्ध में आया नया मोड़, अमरीका भेजेगा पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 9 महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है। अब इस युद्ध में एक नया मोड़ आया है।

2 min read
Google source verification
patriot_missile_system.jpg

Patriot Missile Defence System

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रुसी सेना ने इसी साल 24 फरवरी को यूक्रेन (Ukraine) में घुसपैठ करते हुए जंग की शुरुआत कर दी थी। इस युद्ध को 9 महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है और 10 महीने पूरे होने वाले हैं। अब तक इस युद्ध में कई हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है और इससे ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। पूरे देश में तबाही मच चुकी है पर यूक्रेनी सेना अभी भी युद्ध में डटी हुई है। पर अब युद्ध में एक नया मोड़ आने वाला है और इसमें अमरीका (United States of America) एक अहम भूमिका निभाने वाला है।


अमरीका यूक्रेन को देगा एक पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम

रिपोर्ट के अनुसार अमरीका जल्द ही यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot Missile Defense System) भेजने की तैयारी में है। इस बात की सहमति दी जा चुकी है। ऐसे में अमरीका का यह कदम यूक्रेन की इस युद्ध में काफी मदद कर सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) भी पिछले कुछ महीनों से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मांग कर रहे थे और अब जल्द ही उनकी यह मांग पूरी होने वाली है।


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने बेचे Tesla के करीब 29 हज़ार करोड़ के शेयर

क्या है पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम?

पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक ज़मीन आधारित एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इससे आने वाली मिसाइलों को रोका जा सकता है। साथ ही इसे मिसाइल लॉन्चर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले 1980 में पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। यह सिस्टम दुनियाभर में कुछ अन्य देशों में भी खरीदा और इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Elon Musk ने बंद किया Twitter ऑफिस के किराए का पेमेंट, जानिए वजह