12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“भारत है अमरीका का बहुत ज़रूरी साथी”, जानिए किस अमरीकी अधिकारी ने और क्यों कहा ऐसा

India-US Relations: अमरीका की एक सरकारी अधिकारी ने आज भारत की तारीफ करते हुए देश को अमरीका का बहुत ही ज़रूरी साथी बताया है।

2 min read
Google source verification
india usa

india usa

पिछले कुछ सालों में भारत (India) और अमरीका (United States of America) के बीच के संबंध और भी मज़बूत हुए हैं। चाहे वो व्यापार के नज़रिए से हो, या अन्य किसी पहलू से। दोनों ही देशों की तरफ से एक-दूसरे के प्रति सहयोग भाव में तेज़ी से वृद्धि हुई है। अमरीका सरकार की ट्रेज़री सेक्रेटरी जैनेट येलेन (Janet Yellen) आज शुक्रवार 11 नवंबर को आधिकारिक दौरे पर भारत आई है। इस दौरान ही जैनेट भारत की तारीफ करने और अमरीका से मज़बूत संबंधों पर बात करने से भी पीछे नहीं रही।


भारत को बताया अमरीका का बहुत ज़रूरी साथी

आधिकारिक रूप से भारत यात्रा पर आई जैनेट ने कहा, "ट्रेज़री सेक्रेटरी के तौर पर यह मेरा पहला भारत दौरा है। भारत इस साल आज़ादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है और G20 की अध्यक्षता भी संभालने जा रहा है और मुझे ऐसे समय में यहाँ आकर बहुत खुशी हो रही है। भारत, अमरीका का एक बहुत ही ज़रूरी साथी है। पिछले साल भारत और अमरीका के बीच व्यापार नई ऊँचाईयों पर पहुँच गया है और हमें उम्मीद है कि यह और भी आगे बढ़ेगा।"



यह भी पढ़ें- हर महीने 1 लाख भारतीयों को वीज़ा देगा अमरीका, जानिए वजह

भारत-अमरीका संबंधों का मज़बूत होना जारी रहेगा

ट्रेज़री सेक्रेटरी जैनेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अमरीका के राष्ट्रपति के साथ इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले मैं भारत-अमरीका के बीच आर्थिक और वित्तीय साझेदारी में भाग लेने के लिए भारत का दौरा कर रही हूँ। भारत के साथ अमरीका के मज़बूत संबंध हैं और व्यापार, महत्वपूर्ण आर्थिक संबंधों और साझा मूल्यों के माध्यम से इन संबंधों का मज़बूत होना जारी रहेगा।"


भारत की अर्थव्यवस्था का तेज़ी से बढ़ना नहीं है आश्चर्य की बात

1 दिसंबर को दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की होने वाली मीटिंग की अध्यक्षता भारत करेगा। इसपर बात करते हुए जैनेट ने कहा, "इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हम इस समय कोरोना महामारी के प्रभावों से निपट रहे हैं और यूक्रेन में पुतिन के बर्बर युद्ध से व्यापक आर्थिक तंगी से फैल रही है। इन सभी आर्टिक चुनौतियों के खिलाफ भारत और अमरीका के संबंध और भी मज़बूत हो रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- रूस की 16 हज़ार करोड़ की सम्पत्ति हुई अवरूद्ध, इस यूरोपीय देश ने किया कारनामा