27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : एलन मस्क ने खुद को घोषित किया Chief Twit, बॉथरूम Sink हाथ में लेकर पहुंच गए Twitter ऑफिस

अमरीका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए ट्विटर खरीद की डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक का समय दिया है। इसके पहले ही एलन मस्क ने खुद को ट्विटर का बॉस घोषित करते हुए Twitter पर अपना बायो बदल दिया है। इस बायो में मस्क ने खुद को 'चीफ ट्विट' घोषित किया है।  

2 min read
Google source verification
elon_musk_chief_twit_reaches_twitter_office_with_bathroom_sink_in_hand.jpg

ट्विटर डील का दिन करीब आते देख एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना बायो बदल कर twitter office पहुंचे हैं। बदले हुए बायो में उन्होंने खुद के लिए चीफ ट्वीट लिखा है। आपको बता दें कि ट्विटर डील समाप्त होने के लिए आगामी शुक्रवार आखिरी दिन है। एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे से पहले सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय का बुधवार को दौरा किया है। उन्होंने अपनी यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह एक सिंक लिए ट्विटर के मुख्यालय में घूम रहे हैं। मस्क काफी खुश नजर आ रहे हैं। मस्क ने ट्वीट कर ट्विटर के कर्मचारियों की तारीफ भी की और बताया कि उनकी वहां कुछ कूल कर्मचारियों से मुलाकात हुई।

ट्विटर के चीफ मार्केटिंग मैनेजर मस्क की यात्रा से थे अवगत

इससे पहले ट्विटर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बर्लैंड ने कथित तौर पर एक ईमेल के जरिए कर्मचारियों को बताया था कि मस्क सैन फ्रांसिस्को कार्यालय का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

मस्क के पास है 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक का समय

आपको बता दें कि अमरीका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए ट्विटर खरीद की डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक का समय दिया था।

ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदेंगे मस्क

इसके बाद टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक को खरीदने के लिए फिर से एक्टिव हो गए थे। मीडिया न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने अब ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल कीमत पर खरीदने का ऑफर दिया है। ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इंटरनल मेमो जारी कर इसकी पुष्टि भी की थी।