29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में अंधेरगर्दी, महिला पत्रकार को सुरक्षाकर्मी ने बदतमीजी के बाद जड़ा थप्पड़

जब महिला पत्रकार ने अागे बढ़नेे और सुरक्षाकर्मियों की पोल खोलने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सुरक्षा बल के एक जवान ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना की वीडियो को सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर भी डाल दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
pakistani reporter.jpg

pakistani reporter.jpg

पाकिस्‍तान में सेना और पुलिस की दादागिरी किस तरह बढ़ती जा रही है, इसका एक उदाहरण कराची में फिर से देखने को मिला। कराची में सुरक्षाकर्मी ने एक महिला पत्रकार को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान जोर का तमाचा जड़ दिया । मामले के अनुसार कराची में नेशनल डेटाबेस और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के ऑफिस के बाहर एक महिला पत्रकार रिपोर्टिंग कर रही थी।

इस दौरान जब महिला पत्रकार ने अागे बढ़नेे और सुरक्षाकर्मियों की पोल खोलने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सुरक्षा बल के एक जवान ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना की वीडियो को सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर भी डाल दिया गया है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि पाकिस्तान के एक प्राइवेट न्यूज चैनल K21 की पत्रकार साइमा कनवाल नाडरा ऑफिस के बाहर लोगों की समस्या को लेकर रिपोर्टिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने वहां तैनात एक सुरक्षा जवान से बात करनी चाहती थी, लेकिन जवान ने पहले तो पत्रकार के साथ बदतमीजी की और फिर थप्पड़ ही जड़ दिया।

सुरक्षा जवान की यह हरतक कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में फायरिंग की आवाज भी आ रही है। पर अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह फायरिंग किसने की है। वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर दर्शकों को ऑफिस के बाहर लगी लंबी लाइन के बारे में बता रही है। इसी दौरान एक सुरक्षा जवान कैमरा मैन को वीडियो बनाने से रोकता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें

image