
Viral: ऑफिस में लव अफेयर होना अब एक आम बात हो गई है। लेकिन ये तब खतरा बन जाता है जब लोग शादीशुदा हों। हैरानी की बात ये है कि शादीशुदा महिला पुरुष भी ऑफिस में भी अफेयर (Extra Marital Affair) चला लेते हैं। हालांकि इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर तो पड़ता ही है, साथ ही ऑफिस (Office Love Affair) में उनकी इमेज और प्रतिष्ठा भी गिर जाती है। वहीं चीन से (China) एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर कंपनी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
दरअसल चीन के सिचुआन प्रांत में एक फार्माक्यूटिकल कंपनी में काम करने वाले शादीशुदा शख्स का एक शादीशुदा महिला के साथ लव अफेयर (Extra marital Affair) चल रहा था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का पता जब शख्स की पत्नी को चला तो उसने अपने पति और उस महिला सहकर्मी की चैट कंपनी के मैनेजर को दिखा दी। जिसके बाद कंपनी ने इस मामले पर नजर गई। पत्नी के इस कदम पर उसका आरोपी पति काफी नाराज़ हुआ और उसकी शादीशुदा प्रेमिका के साथ पत्नी की काफी बहस हुई। बावजूद इसके आरोपी शख्स ने अपना अफेयर खत्म नहीं किया बल्कि पूरे ऑफिस के सामने अपनी शादीशुदा प्रेमिका (महिला सहकर्मी) के साथ किस कर रोमांस करने लगा। जब ये सब कंपनी के मैनेजर ने अपनी आंखों से देखा तो तुरंत कंपनी के उच्चाधिकारियों को ये बात बताई। इसके बाद कंपनी ने दोनों कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बात यहीं खत्म नहीं हुई। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने वाले इस कपल ने कंपनी पर ही केस ठोक दिया और अचानक कंपनी से निकाले जाने को लेकर 3 लाख रुपए का मुआवजा मांग लिया। हालांकि कंपनी ने मुआवजा देने के इनकार कर दिया और कोर्ट में जवाब दिया कि इन दोनों कर्मियों ने कंपनी की नैतिकता के खिलाफ काम किया है। नैतिक आचरण के उल्लंघन के उन्हें निकाला है।
चीन की ये खबर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यूज़र्स इस पर अपनी -अपनी राय रख रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि इस कपल ये बहुत गलत किया क्योंकि दोनों ही शादीशुदा थे और अपने-अपने पार्टनर को धोखा देकर ये सब कर रहे थे। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ऑफिस में सहकर्मियों के सामने खुलेआम रोमांस किसी भी कंपनी के नैतिक आचरण के खिलाफ है। तो इनका नौकरी से निकाला जाना कहीं से भी गलत नहीं है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने कपल के इस कदम को सही बताया है उनका कहना है कि जब दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
Updated on:
12 Sept 2024 09:51 am
Published on:
11 Sept 2024 12:50 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
