
US Visa (Representational Photo)
US Visa Overstay Bond 2025: अगर आप अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत जरूरी खबर है। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) की नीतियों के तहत अमेरिका ने वीज़ा नियमों को पहले से सख्त कर दिया हैं। नए प्रावधानों के अनुसार, अब अगर कोई यात्री वीज़ा की तयशुदा अविध से ज्यादा समय (Overstay penalty USA) तक अमेरिका में रहता है (Visa Overstay), तो उसे 15,000 USD यानि 12 लाख रुपये तक का सिक्योरिटी बॉन्ड (US visa bond) भरना पड़ सकता है। ध्यान रहे कि ट्रंप प्रशासन के दौरान शुरू की गई इस योजना को "Visa Bond Pilot Program" कहा गया था, जिसे अब कुछ मामलों में दोबारा लागू किया जा रहा है। इस प्लान (Visa rules 2025) के तहत भारत समेत 20 से ज्यादा देशों के यात्रियों को निशाना बनाया गया है जहां से ओवरस्टे के केस ज्यादा आते हैं।
अमेरिका के इस नियम के तहत वीज़ा आवेदकों से 10,000 डॉलर से 15,000 डॉलर यानि लगभग 8 लाख से 12 लाख रुपये का बॉन्ड भरवाया जाता है। यह राशि अमेरिकी सरकार के पास जमा रहेगी और यदि यात्री तय समय से पहले देश छोड़ देता है, तो उसे यह रकम वापस मिल सकती है,लेकिन अगर यात्री वीज़ा अवधि से अधिक रुकता है, तो यह रकम जब्त कर ली जाएगी।
B-1 (व्यावसायिक यात्रा) और B-2 (पर्यटन) वीज़ा धारकों पर विशेष रूप से लागू।
ऐसे देश के नागरिकों पर जहां से ओवरस्टे दर 10% से अधिक है। भारत कुछ श्रेणियों में शामिल किया गया है, खासकर उन यात्रियों पर जिन्हें पहले ओवरस्टे का रिकॉर्ड रहा हो।
अमेरिका के इमिग्रेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए।
वीज़ा धारकों को नियमों के पालन के लिए मजबूर करने के लिए।
अवैध रूप से लंबे समय तक रहने वालों की संख्या कम करने के लिए।
वीज़ा की शर्तों को बारीकी से समझें।
अपनी यात्रा की अवधि पहले से तय करें।
ओवरस्टे से बचें, वरना भारी भरकम राशि गंवानी पड़ सकती है।
भारत से बड़ी संख्या में लोग हर साल अमेरिका जाते हैं।अब उन्हें और अधिक सतर्क रहना होगा, क्योंकि गलती से भी वीज़ा अवधि पार करने पर ₹12 लाख की गारंटी की रकम हाथ से जा सकती है। स्टूडेंट्स, टूरिस्ट और बिजनेस ट्रैवलर्स सभी को यह ध्यान रखना होगा।
बहरहाल डोनाल्ड ट्रंप की इस नीति ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका अब अपने वीज़ा सिस्टम को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा है। यदि आप अमेरिका जाना चाहते हैं, तो आपको न सिर्फ अपने डॉक्युमेंट्स पुख्ता रखने होंगे, बल्कि वहां ठहरने की तयशुदा अवधि का भी सख्ती से पालन करना होगा।
Updated on:
06 Aug 2025 07:52 pm
Published on:
06 Aug 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
