
Volodymyr Zelenskyy dismisses Oleksii Reznikov as Defense Minister and appoints Rustem Umerov
रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को चलते हुए 18 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। इस दौरान दोनों देशों के लीडर्स ने कई बड़े फैसले लिए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जेलेन्स्की ने यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है और इसमें बड़ा बदलाव किया है।
ओलेक्सी रेजनिकोव की यूक्रेन के रक्षा मंत्री पद से की छुट्टी
ज़ेलेन्स्की ने देर रात ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksii Reznikov) की यूक्रेन के रक्षा मंत्री पद से छुट्टी कर दी है। पिछले कुछ समय से रेजनिकोव को यूक्रेन के रक्षा मंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा चल रही थी और अब ज़ेलेंस्की ने ऐसा करते हुए चर्चाओं को सच में बदल दिया। जेलेंस्की ने खुद अपने टेलीग्राम चैनल पर इस बात की जानकारी दी।
रुस्तम उमेरोव को सौंपी ज़िम्मेदारी
रेजनिकोव को यूक्रेन के रक्षा मंत्री पद से हटाने के बाद ज़ेलेन्स्की ने देश का नया रक्षा मंत्री भी चुन लिया। रुस्तम उमेरोव (Rustem Umerov) को यूक्रेन का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। इस बात की जानकारी भी ज़ेलेन्स्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दी।
बदलाव की क्या है वजह?
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 557 दिनों से युद्ध चल रहा है। ऐसे में युद्ध के बीच रक्षा मंत्रालय में इतना बड़ा बदलाव कुछ हद तक चौंकाता ज़रूर है, पर ज़ेलेन्स्की ने इस बदलाव की वजह भी बताई। ज़ेलेन्स्की ने बताया कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय को नए नेतृत्व की ज़रूरत है जिससे देश की सेना और आम लोगों को नई मज़बूती के साथ नया दृष्टिकोण भी मिल सके और युद्ध में यूक्रेन को मज़बूती मिल सके।
यह भी पढ़ें- गैबॉन में सैन्य तख्तापलट के बाद बड़ा फैसला, बंद की हुई सभी बॉर्डर खोली
Published on:
04 Sept 2023 11:39 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
