20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट समय से पकड़ने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा कि हो गई गिरफ्तार

Woman In US Does Surprising Thing To Catch Flight On Time: अमेरिका में हाल ही में एक महिला ने समय से फ्लाइट पकड़ने के लिए कुछ ऐसा किया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
neusha_afkami_hijacks_uber.jpg

Neusha Afkami hijacks Uber to catch flight on time

फ्लाइट पकड़ने की जल्दी सभी को होती है। कोई भी नहीं चाहता कि उसकी फ्लाइट छूट जाए ऐसे में सभी समय से एयरपोर्ट पहुंचना चाहते हैं। पर कई बार समय से एयरपोर्ट पहुंचकर फ्लाइट पकड़ने के लिए कुछ लोग ऐसा काम कर देते हैं जिसकी उम्मीद भी नहीं होती। इस तरह के मामले भी देखने को मिलते हैं और कुछ समय पहले ऐसा ही एक और मामला सामने आया। एक महिला को फ्लाइट पकड़ने की इतनी जल्दी थी कि उसने फिल्मी अंदाज़ में आकर एक हैरान कर देने वाला काम कर दिया।


फ्लाइट पकड़ने के लिए उबर कैब की हाईजैक

यह मामला अमेरिका (United States Of America) का है और 10 सितंबर की सुबह हुआ। दरअसल 27 वर्षीय नेउशा अफकामी (Neusha Afkami) 10 सितंबर की सुबह टेक्सास (Texas) में ऑस्टिन (Austin) के ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम एयरपोर्ट के लिए निकली। उसे एक फ्लाइट पकड़नी थी तो वह उबर कैब में एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। पर कैब ड्राइवर कार को धीमे चला रहा था और इससे नेउशा परेशान हो गई। ऐसे में उसने कैब ड्राइवर को कैब से उतारकर उसे हाईजैक कर लिया। ड्राइवर को कैब से उतारने के लिए नेउशा ने उसका फोन कैब की खिड़की से बाहर फेंक दिया। ऐसे में कैब को रोककर ड्राइवर जैसे ही फोन उठाने के लिए उतरा, नेउशा उसे वहीँ छोड़कर कैब लेकर वहां से चली गई। कैब ले जाते समय उसने ड्राइवर को यह भी कहा कि उसे जल्द से जल्द एयरपोर्ट पहुंचना है और वह साउथवेस्ट एयरलाइंस के टर्मिनल के पास कैब को छोड़ देगी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेउशा तेज़ रफ्तार से कैब चलाकर एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट पर उसे कैब ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीददारी भी की। लेकिन समय से पहले पहुंचने के बावजूद भी वह फ्लाइट नहीं पकड़ पाई, क्योंकि कैब ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उसे कैब हाईजैक करने और ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और टेक्सास की ट्रेविस काउंटी की जेल में डाल दिया।


जेल की सज़ा के साथ जुर्माना भी लगा

नेउशा को सिर्फ जेल में ही नहीं डाला गया, बल्कि उस पर जुर्माना भी लगाया गया। नेउशा पर 16,000 डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया। 9 जनवरी, 2024 को नेउशा को इस मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कैब हाईजैक करना पड़ा काफी महंगा

फ्लाइट पकड़ने के लिए एक कैब को हाईजैक करना नेउशा को इतना महंगा पड़ जाएगा यह उसने सोचा भी नहीं होगा। और इतना सब करने के बाद भी वह फ्लाइट नहीं पकड़ पाई।

यह भी पढ़ें- 'मैं हिंदू हूँ और अपनी नकली पहचान नहीं बनाऊंगा' - विवेक रामास्वामी