Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे गुस्सैल देशों की लिस्ट हुई जारी, टॉप 5 में 3 मुस्लिम देश

World Anger Hotspot: देशों के इमोशंस के आधार पर उनकी रैंकिंग निकालने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था गैलप ने गुस्सैल देशों की रैंकिंग निकाली है।

2 min read
Google source verification
World anger hotspot country know where is India

World Anger Hotspot: आपने सबसे ज्यादा खुश रहने वाले, सबसे ज्यादा दुखी रहने वाले सबसे अमीर-गरीब देशों की लिस्ट के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने सबसे ज्यादा गुस्सा करने वाले देशों की लिस्ट के बारे में सुना है. जी हां, सबसे ज्यादा गुस्सैल देश। देशों के इमोशंस के आधार पर उनकी रैंकिंग निकालने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था गैलप ने ऐसी ही एक रैंकिंग तैयार की है। जिसमें दुनिया के लगभग सभी देशों को रखा गया है।

कौन सा देश सबसे ज्यादा गुस्सैल

गैलप ने 100 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में लोगों की भावनात्मक स्थिति का पता लगाने के लिए वैश्विक शोद किया है। ये देखने के लिए कि उस देश के लोग दूसरे देशों की तुलना में कैसे हैं। इसके मुताबिक मुस्लिम बहुल उत्तरी साइप्रस सबसे ज्यादा गुस्सैल देश है। इसे आधिकारिक रूप से उत्तर साइप्रस तुर्की गणराज्य कहा जाता है। उत्तरी साइप्रस में 49 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो वर्तमान वैश्विक परिदृश्य और सामाजिक हालातों को देखते हुए सबसे गुस्से में हैं, वहीं 49 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं मानते। 

टॉप 5 में कौन से देश

इसके बाद मुस्लिम देश इराक दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर ईसाई बहुल अर्मेनिया है, चौथे नंबर पर मुस्लिम देश जॉर्डन और पांचवे नंबर पर अफ्रीकी देश कांगो गणराज्य है। 

भारत कितना गुस्सैल है?

इस रैंकिंग के मुताबिक भारत के 31 प्रतिशत लोगों का कहना है कि देश राजनीति, सामाजिक, आर्थिक बदलावों को देखते हुए गुस्से में है तो वहीं 65 प्रतिशत लोगों का कहना है कि देश में कोई गुस्सा नहीं है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो 36 प्रतिशत लोग मानते हैं कि देश के लोगों में गुस्सा है नाराजगी है वहीं 64 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यहां पर कोई नाराजगी नहीं है। 

सबसे कम नाराजगी कहां 

गैलप की इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम नाराजगी वाले देशों में पहले नंबर पर वियतनाम है, यहां के 5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि देश गुस्से में है, वहीं 95 प्रतिशत लोगों का कहना है कि यहां के लोगों में कोई गुस्सा नहीं है। वहीं दूसरे नंबर पर फिनलैंड, तीसरे पर एस्टोनिया, चौथे पर पुर्तगाल, पांचवे पर मैक्सिको था।

ये भी पढ़ें- अवैध प्रवासियों के रहने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी होटल को चुकाए 18 अरब रुपए

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ‘टैरिफ डिप्लोमेेसी’ से मुश्किल में पड़ा भारत, डॉलर ‘महान’ बनाने जुटे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति