
world's first Moon Resort is going to be built in Dubai, know what will be specialty and price
दुबई विलासिता, खूबसूरत व गगनचुंबी इमारतों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, जिसके पास दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान होटल 'बुर्ज अल अरब' है। गगनचुंबी 829.8 मीटर ऊंचाई वाला 'बुर्ज खलीफा' है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग दुबई जाते हैं। वही दुबई अब दुनिया का पहला पहला मून रिसॉर्ट (Moon Resort) बनाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की एक आर्किटेक्चरल कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स (MWR) ने मेहमानों को जमीन पर किफायती अंतरिक्ष पर्यटन की पेशकश करने के लिए रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें लोग धरती पर ही चांद में होने का एहसास कर सकेंगे।
मून रिसॉर्ट पूरी तरह से चद्रंमा की शेप में बनेगा, जिसको 48 महीनों में तैयार किया जाएगा। इसकी कुल ऊंचाई 735 फीट होगी, जिसको बनाने में लगभग 4.2 बिलियन पाउंड (लगभग 38 हजार करोड़ रुपए) खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।
मून रिसॉर्ट में मौजूद रहेंगी कई लग्जरी सुख सुविधाएं
मून रिसॉर्ट (Moon Resort) में मेहमान के लिए स्पा, नाइटक्लब, इवेंट सेंटर, ग्लोबल मीटिंग प्लेस, लाउंज और इन-हाउस "मून शटल" जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही रिसॉर्ट में विभिन्न अंतरिक्ष एजेंसियों और उनके संबंधित अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक प्रशिक्षण प्लेटफार्म भी होगा। इसे बनाने वाली फर्म का मानना है कि मून रिसॉर्ट मनोरंजन, आकर्षण, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और स्पेस टूरिज्म जैसे कई लग्जरी सुख सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जिससे दुबई की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
मून रिसॉर्ट दुबई की सबसे सफल आधुनिक पर्यटन परियोजना होगी
मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स के संस्थापक सैंड्रा जी मैथ्यूज ने कहा कि मून रिसॉर्ट दुबई के अंदर सबसे बड़ी और सबसे सफल आधुनिक पर्यटन परियोजना होगी, जिसके कारण दुबई में पर्यटकों के आने की संख्या दो गुना हो जाएगी। हालांकि अभी मून रिसॉर्ट को बनाने के लिए दुबई में अथॉरिटी और प्लानर सही जगह की तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने खरीदा दुबई का अब तक का सबसे महंगा घर
Published on:
11 Sept 2022 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
