22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gupt Navratri 2025 Ashadh: गुप्त नवरात्रि में तेज बारिश की संभावना, खरीदारी के 10 से अधिक संयोग

Shubh Yog For Shopping: गुप्त नवरात्रि इसी महीने 26 जून से शुरू होने वाली है, इस समय ऐसे विशेष संयोग बन रहे हैं, जिससे इस समय भारी बारिश हो सकती है। साथ ही खरीदारी के भी 10 अधिक संयोग बन रहे हैं। आइये पढ़ते हैं विस्तार से (Gupt Navratri 2025 Ashadh)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 14, 2025

Gupt Navratri 2025 Ashadh

Gupt Navratri 2025 Ashadh Effect : गुप्त नवरात्रि 2025 का प्रभाव (Photo Credit: Freepik)

Gupt Navratri 2025 Ashadh: आषाढ़ मास में तीज-त्योहारों के साथ ही 26 जून से गुप्त नवरात्र की शुरुआत होगी। इस दौरान नौ दिन तक महाविद्याओं की खास साधना की जाएगी। गुप्त नवरात्रि में खरीदारी के लिए 10 से अधिक योग संयोग भी रहेंगे। वहीं, छह जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत होगी। इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाएंगे।

ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक जब भी नवरात्रि गुरुवार से प्रारंभ होती है तो मां पालकी (डोली) में सवार होकर आती हैं। इससे गुप्त नवरात्रि के दौरान तेज बारिश के योग बनेंगे। देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ हवन, पुष्पांजलि और महाआरती होगी। सप्तशती के मंत्रों से यज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी। शतचंडी, ललिता सहस्त्रनाम और सप्तशती का पाठ होगा।

गलता रोड स्थित गीता गायत्री मंदिर, दुर्गामाता मंदिर (दुर्गापुरा), कालक्या माता (झालाना), सांगानेर, दिल्ली रोड, झालाना बायपास व आगरा रोड सहित अन्य स्थानों पर स्थित देवी मंदिरों में माता की पोशाक और ज्योत प्रज्वलित करवाने के लिए बुकिंग भी भक्तों की ओर से करवाना शुरू हो चुकी है। अजमेर रोड केशुपुरा स्थित बगलामुखी मंदिर में मां बगलामुखी माता की पूजा अर्चना की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि कब से और क्या है कलश स्थापना मुहूर्त, देखें पूरा कैलेंड

गुप्त नवरात्रि में महाविद्या की पूजा

ज्योतिषाचार्य पं.सुधाकर पुरोहित ने बताया कि साल में चार बार नवरात्र होती हैं। चैत्र और आश्विन माह में शारदीय नवरात्र तथा आषाढ़ और माघ मास में आने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है।

गुप्त नवरात्रि के नौ दिन मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धुमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाएगी।

गुप्त नवरात्रि में तेज बारिश के संकेत

ज्योतिषाचार्य पं. सुधाकर मोहन के अनुसार गुप्त नवरात्रि में सितारों की स्थिति ऐसी है कि बारिश के संयोग बन रहे हैं। इसके अलावा मां जगदंबा गुरुवार से धरती पर आ रही हैं यानी मां की सवारी पालकी (डोली) है। इससे गुप्त नवरात्रि के दौरान तेज बारिश के योग बनेंगे। इसके अलावा 10 से अधिक खरीदारी के शुभ योग बनेंगे।