नई दिल्ली। कलियुग में एकमात्र जीवित भगवान कहे जाने वाले हनुमानजी की पूजा से घर-परिवार के साथ ही आर्थिक परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। हनुमानजी की पूजा भाग्य की बाधाओं को दूर करने के लिए सबसे अच्छा और कारगर उपाय है। यदि रोज पूजा नहीं कर पाएं तो हनुमानजी की फोटो के दर्शन रोज करें। इसके लिए घर में हनुमानजी की शुभ फोटो लगा सकते हैं।
- दुर्भाग्य दूर करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें वे रीराम, लक्ष्मण और सीता की आराधना कर रहे हैं। भक्ति भाव वाली फोटो की पूजा करने से हनुमानजी जल्दी प्रसन्न होते हैं।
- नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें उनका स्वरूप सफेद हो। हालांकि फोटो में उनके वस्त्र रंगीन हो सकते हैं। ऐसी फोटो के रोज दर्शन करने और पूजा करने से नौकरी में लाभ मिल सकता है।
- यह ध्यान रखें कि हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं। इस वजह से पति-पत्नी के इनकी फोटो बेडरूम में लगानी चाहिएं। हनुमानजी की फोटो घर के मंदिर में लगाएं तो श्रेष्ठ रहेगा।
- एकाग्रता और शक्ति के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो के दर्शन करें जिसमें वो श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई दें। इससे लक्ष्यों को प्राप्त करने में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है।
- परिवार और कार्यस्थल पर सभी स्नेह प्राप्त करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिनमें वो श्रीराम की सेवा में लीन दिखाई दें।
- साहस की प्राप्ति के लिए वीर हनुमान की पूजा करें। इस स्वरूप में हनुमानजी साहस, बल, पराक्रम व आत्मविश्वास से भरे दिखाई देते हैं। अपने इसी बल के कारण उन्होंने कई राक्षसों को नष्ट किया और श्रीराम के काम संवारे।
- ज्ञान, गति, उन्नति और सम्मान प्राप्त करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें वो सूर्य की ओर देख रहे हैं अथवा सूर्य की पूजा कर रहे हैं। सूर्य देव हनुमानजी के गुरू हैं और सूर्य तथा सूर्य का प्रकाश गति और ज्ञान के प्रतीक हैं।
- घर में शुद्ध वातावरण बनाए रखने और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें उनका उत्तरमुखी स्वरूप हो। देवी-देवताओं की दिशा उत्तर मानी गई है।
- हनुमानजी की जिस तस्वीर का मुख दक्षिण दिशा की ओर होताहै वह दक्षिणमुखी स्वरूप है। दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है। इसलिए दक्षिणमुखी हनुमान की पूजा करने से मृत्यु भय और चिंताएं समाप्त होती है।