18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे खुद ही मुहूर्त निकाल कर करें यात्रा तो अवश्य पूरी होंगी सभी अभिलाषाएं

कार्यसिद्धि के लिए यात्रा में जाने से पहले मूलांक पर विचार करना भी लाभदायक होता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 02, 2018

shubh muhurat

कार्यसिद्धि के लिए यात्रा में जाने से पहले मूलांक पर विचार करना भी लाभदायक होता है। इससे आपके कार्य में आने वाली संभावित बाधाएं टल जाती हैं और आप निश्चिंत होकर यात्रा के लिए निकल सकते है। साथ ही आपका काम भी जरूर पूरा होता है। 1 और 4 मूलांक वाले जातकों को सदैव सोमवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को यात्रा करनी चाहिए। अपने पितरों के फोटो साथ में लेकर जाएं। इनके लिए सुबह की यात्रा ज्यादा शुभ रहेगी। उत्तर दिशा में पश्चिम दिशा विशेष लाभ दायक रहेगी। मूलांक 3, ६ और ९ जातकों को सदैव सोमवार मंगलवार गुरुवार को यात्रा करनी चाहिए। यात्रा में जाने से पहले अपनी बहन या बुआ का मुंह देखकर जाना भी विशेष फलदाई रहेगा। भूलकर भी कभी भी 8, 17, 26 तारीख को यात्रा न करें।

shubh muhurat

मूलांक 2, 5 और 7 ऐसे जातकों को सदैव सोमवार बुधवार शनिवार और रविवार को यात्रा करनी चाहिए। घर से निकलते समय देवी मिश्री खा कर जाना चाहिए। शिव मंदिर में इमरती और गणेश मंदिर में लड्डू का भोग लगाकर जाने से सभी कार्य सिद्ध होंगे।८ मूलांक वाले जातक सदैव शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को यात्रा करें। गहरे रंग के कपड़े पहनना और रास्ते में मिले पहले मेहतर को कुछ पैसे देकर जाकर जाने में काम के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। दोपहर बाद यात्रा लाभदायक रहेगी।