
आज कृष्ण जन्मोत्सव ( krishna janmashtami ) पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कृष्ण भक्त कान्हा को खुश करने के लिए हर तरीके से जतन कर रहे हैं। इस मौके पर हम आपको कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण ( Lord Krishna ) की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।
यदि कोई बड़ी आपदा हो या कोई मार्ग न मिल रहा हो तो यथाशक्ति इस मंत्र का जाप करें- 'श्रीकृष्ण: शरणं मम'
शांति और मोक्ष पाने के लिए 'ॐ हृषिकेशाय नमः' मंत्र का जाप करें।
शत्रु शांति के लिए 'क्लीं हृषीकेशाय नम:' मंत्र का जाप करें।
मोक्ष पाने और भक्ति वैराग्य के लिए 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।
सौभाग्य वृद्धि, ऐश्वर्य और क्लेश निवारण के लिए 'ॐ ऐं श्री क्लीं प्राण वल्लभाय सौ: सौभाग्यदाय श्री कृष्णाय स्वाहा' मंत्र का जाप करें।
संतान प्राप्ति के लिए 'ॐ देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते' मंत्र का जाप करें।
'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का जाप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने से सभी तरह की समस्याओं का निदान हो जाता है।
ध्यान रहे कि इन मंत्रों का जाप तुलसी की माला से ही करें। पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर सामने भगवान के चित्र के सामने घी का दीपक, धूप और नैवेद्यादि लगाकर ही जाप करें। ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।
Published on:
23 Aug 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allपूजा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
