
नवदुर्गा में पूरे नौं दिनों देवी की आराधना की जाती है लेकिन यदि किसी कारण वश आप इन नौं दिनों देवी की पूजा करने से वंशित हो गए हैं तो निराश ना हों क्योंकि शास्त्रों के अनुसार देवी का श्रृद्धा पूर्वक व सच्चे मन से समरण करने से वे प्रसन्न हो जाती है वहीं आज नवरात्रि के आखिरी दिन आप मां दुर्गा के नामों का जाप करके अपनी पूजा को पूरा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। माता के इन 32 नामों के जाप से मां आपको प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगी।
क्यों इन नामों के स्मरण मात्र से प्रसन्न हो जाती है मां दुर्गा
दानव महिषासुर के वध से प्रसन्न और निर्भय हो गए त्रिदेवों सहित देवताओं ने प्रसन्न भगवती से ऐसे किसी अमोघ उपाय की याचना की, जो सरल हो और कठिन से कठिन विपत्ति से छुड़ाने वाला हो। तब मां भगवती ने अपने ही बत्तीस नामों की माला के एक अद्भुत गोपनीय रहस्यमय किंतु चमत्कारी जप का उपदेश दिया जिसके करने से घोर से घोर विपत्ति, राज्यभय या दारुण विपत्ति से ग्रस्त मनुष्य भी भयमुक्त एवं सुखी हो जाता है। मां दुर्गा को अपने यह 32 नाम अति प्रिय हैं। इन्हें सुनकर वे प्रसन्न हो जाती हैं।
ऐसे करें देवी के 32 नामों का स्मरण
ये हैं मां दुर्गा के अति चमत्कारी 32 नाम
32. दुर्गोद्धारिणी।
Published on:
18 Oct 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
