15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मंदिर में यह गलती कभी ना करें, पं. प्रदीप मिश्रा से जानें नियम

Shiv Mandir Mein Puja Ka Niyam: पूजा के लिए मंदिर गए लोगों से अक्सर जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिससे उनकी पूजा निष्फल हो जाती है। उन्हें पूजा पाठ का फल नहीं मिलता है। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले से आइये जानते हैं कि मंदिर में कौन सी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए (Pandit Pradeep Mishra Ke Upay) ।

भारत

Pravin Pandey

Jun 21, 2025

pandit pradeep mishra ke upay
Shiv Mandir Mein Puja Ka Niyam: पंडित प्रदीप मिश्रा से जानिए शिव मंदिर में कौन सी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। (Photo Credit: Patrika Design)

Mandir Mein Puja Ka Niyam: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान भाव के भूखे हैं यानी उनको भक्त से द्रव्य या पूजा विधि की चाह नहीं होती है। बस भक्त के मन की निश्चलता, निर्मलता उन्हें अपने पास खींच लाती है। भगवान की पूजा स्वीकार करने की एक ही शर्त है प्यार, सम्मान, दया और करुणा।


भगवान अपने भक्त में मानवता, मन की शुद्धता, प्यार और उनके रचे संसार के सम्मान की भावना ही देखना चाहते हैं। लेकिन अधिकांश भक्त चाहे आध्यात्मिक शांति या किसी न किसी समस्या से छुटकारे के लिए प्रार्थना करने जाते हैं तो भूलवश ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे भगवान इन भक्तों से नाराज होकर उनकी प्रार्थना ही स्वीकार नहीं करते हैं। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्री से आइये जानते हैं मंदिर में कौन सी गलती भूलकर भी नहीं करते (Pandit Pradeep Mishra Ke Upay)..


मंदिर में भूलकर भी न करें ये गलती


पंडित प्रदीप मिश्री ने बताया कि शिव पुराण कथा में बताया गया है कि भगवान किसी भी प्राणी में भेदभाव नहीं करते हैं। साथ में वो ऐसे भक्त पर कृपा रखते हैं, जिसके मन में दूसरों के प्रति दया और करुणा हो न कि उसमें भेदभाव और दुर्गुण देखने की प्रवृत्ति हो।


इसलिए कभी भी शिव मंदिर जाओ तो शंकर जी के सामने बैठकर किसी की पूजन की थाली में भी कोई कमी न देखना। बल्कि लगे कि पास वाले की थाली में किसी चीज की जरूरत है तो अपनी थाली में से उसको दे दें। प्रयास करना कोई कमी न देखें, अगर आप भगवान की साक्षी में भी कमियां देखेंगे तो आपके जीवन में कमियां बढ़ती जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः Rashifal 22 June 2025: रविवार को 3 राशियों के बिगड़ सकते हैं काम, जानें किन्हें होगा लाभ


पशुपति नाथ का व्रत रखो तो ये काम करें


यदि आप पशुपति, सोमवार व्रत, शिव रात्रि या प्रदोष का व्रत करो तो सबकी मदद करने का प्रयास करना। भगवान के सामने जितना संभव हो, किसी को कमी का एहसास न होने देना।

ये भी पढ़ेंः प्रेमानंद जी महाराज ने मुगलों पर दिया चौंकाने वाला बयान, जानें चरित्र की पवित्रता पर क्या कहा