6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन 2025 में कितने मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे, जानिए डेट और महत्व

Mangala Gauri Vrat Date in Sawan 2025: श्रावण मास भगवान शिव और उनकी अर्धांगिनी माता गौरी की पूजा के लिए समर्पित है। जिस तरह सावन के सोमवार को भगवान शिव के लिए व्रत रखा जाता है, उसी तरह मंगलवार को माता का व्रत रखा जाता है। 2023 में सावन में 9 मंगला गौरी व्रत पड़े थे। आइये जानते हैं इस साल 2025 में कितने मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे और उनकी डेट और महत्व क्या है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jul 03, 2025

awan Mangala Gauri Vrat 2025 List

Mangala Gauri Fast Date in Sawan 2025: इस साल कितने मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे (Photo Credit: Pixabay)

Mangala Gauri Vrat Importance: मंगला गौरी का व्रत प्रायः नवविवाहित स्त्रियां सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखती हैं। यह व्रत सावन मास के हर मंगलवार को रखा जाता है। मान्यता है इस व्रत के प्रभाव से व्रती को माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बनता है। साल 2023 में अधिक मास के कारण सावन में 9 मंगला गौरी व्रत पड़े थे। आइये जानते हैं वर्ष 2025 में कब-कब मंगला गौरी व्रत पड़ेगा (Sawan Mangala Gauri Vrat 2025)।

मंगला गौरी व्रत की डेट

पंचांग के अनुसार सावन 2025 जुलाई की 11 तारीख शुक्रवार से शुरू हो रहा है और यह महीना 9 अगस्त तक चलेगा। जबकि सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है, इस तरह सावन का पहला मंगलवार यानी पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई 2025 को पड़ेगा, आइये जानते हैं सावन 2025 में मंगला गौरी व्रत की डेट

पहला मंगला गौरी व्रतः 15 जुलाई 2025
द्वितीय मंगला गौरी व्रतः 22 जुलाई 2025
तृतीय मंगला गौरी व्रतः 29 जुलाई 2025
चतुर्थ मंगला गौरी व्रतः 5 अगस्त 2025

कब लेते हैं व्रत का संकल्प

मान्यताओं के अनुसार सावन माह में भगवान शिव और माता गौरी का व्रत रखने से आसानी से इनकी कृपा पाई जा सकती है। इस व्रत को शुरू करने का संकल्प या तो श्रावण मास के दौरान लिया जाता है या फिर श्रावण मास के आरंभ से, फिर अगले सोलह सप्ताह व्रत किया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Kab Hai Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर इन 8 नाग की करते हैं पूजा, जानिए डेट, मुहूर्त, महत्व, मंत्र, पूजा विधि और मान्यताएं

2023 में कब-कब पड़े थे मंगला गौरी व्रत

पहला मंगला गौरी व्रतः 4 जुलाई 2023
दूसरा मंगला गौरी व्रतः 11 जुलाई 2023
तीसरा मंगला गौरी व्रतः 18 जुलाई 2023
चौथा मंगला गौरी व्रतः 25 जुलाई 2023
पांचवां मंगला गौरी व्रतः 1 अगस्त 2023
छठवां मंगला गौरी व्रतः 8 अगस्त 2023
सातवां मंगला गौरी व्रतः 15 अगस्त 2023
आठवां मंगला गौरी व्रतः 22 अगस्त 2023
नौवां मंगला गौरी व्रतः 29 अगस्त 2023