21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां काली को करें दीपदान, उसी रात दूर होगी हर विपत्ति

मां काली को सभी देवशक्तियों में सर्वाधिक उग्र शक्ति माना जाता है, इनके नाम के स्मरण मात्र से ही आपत्तियां दूर हो जाती है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 29, 2015

Maa Kali

Maa Kali

मां काली
को सभी
देवशक्तियों
में सर्वाधिक उग्र शक्ति माना जाता है। इनके नाम के स्मरण मात्र से ही आपत्तियां दूर हो जाती है। यदि किसी पर
कोई तांत्रिक प्रयोग या टोने टोटके
किए गए हो तो वे भी मां की याद से ही दूर हो जाते हैं। पेश हैं ऎसे ही मां कालिका के कुछ अत्यंत सरल परन्तु चमत्कारिक प्रयोग जिनके इस्तेमाल से रोजमर्रा की सभी समस्याओं की सहज ही सुलझाया जा सकता है।


रात को बुरे स्वप्न आना या घर में बुरी आत्माओं का होना

रात में सोते समय सिरहाने एक लोटा जल रखकर उस पर किसी पात्र में देसी घी का एक दीपक तथा दो अगरबत्तियां जलाएं तथा मां काली का नाम लेकर सो जाएं। इससे वहां किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधा, भूत-प्रेत या अन्य बुरी शक्तियां नहीं आ पाएंगी। यह एक तरह से मां काली की चौकी स्थापित करना है जो व्यक्ति की हर प्रकार से रक्षा करती है।


अचानक आई आपत्ति से पीछा छुड़ाना

जीवन में बहुत बार अप्रत्याशित तथा अचानक विपत्तियां आ जाती हैं जिनका समाधान नहीं दिखाई देता। कई बार ये समस्याएं इतनी प्रचण्ड होती है कि आदमी की जान जाने का भी डर रहता है, ऎसे में मां काली का निम्न प्रयोग करने से तुरंत ही राहत मिलती है।


अपने निकट के काली मंदिर (यदि काली मंदिर नहीं हो तो, घर में मां का चित्र, प्रतिमा स्थापित करें) में मां को सुबह-शाम कर्पूर, अगर तथा दो लौकी का भोग लगाकर अचानक आई मुसीबत का निवारण करने की प्रार्थना करें, साथ ही निम्न मंत्र का न्यूनतम एक माला जप करें:


शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे।

सर्वास्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोस्तुते।।



ये भी पढ़ें

image