29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, हारने के बावजूद इस रेसलर के लिए 5 मिनट 22 सेकंड तक बजी तालियां

WWE Elimination Chamber 2023 : डब्ल्यूडब्ल्यूई एल्मिनेटर चैंबर के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी जेन के बीच टाइटल मुकाबला हुआ। इस मैच से पहले फैंस ने जेन का करीब 5 मिनट 20 सेकंड तक तालियां बजाकर शानदार स्वागत किया। इस सैमी जेन ने कहा कि मैंने इतिहास रच दिया है। पहले कभी किसी का ऐसा स्वागत नहीं देखा होगा।

2 min read
Google source verification
first-time-in-wwe-history-applause-for-5-minutes-22-seconds-for-wrestler-sami-zayn-despite-losing.jpg

हारने के बावजूद इस रेसलर के लिए 5 मिनट 22 सेकंड तक बजी तालियां।

WWE Elimination Chamber 2023 : डब्ल्यूडब्ल्यूई एल्मिनेटर चैंबर के मेन इवेंट में रोमन रेंस के एक दुश्मन ने हारकर भी इतिहास रच दिया है। कनाडा में आयोजित रोमन रेंस और सैमी जेन के बीच टाइटल मैच से पहले फैंस ने जेन का शानदार स्वागत किया। जैसे ही सैमी जेन ने एंट्री मारी तो क्राउड ने उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया और तालियों से उनका जबरदस्त स्वागत किया। हैरान करने वाली बात ये है कि फैंस करीब पांच मिनट 20 सेकंड तक उनके स्वागत में तालियां बजाते रहे। इस मुकाबले में सैमी जेन ने रोमन रेंस को हराने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जेन को सफलता नहीं मिल सकी। मैच के बाद सैमी जेन ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दर्शक उन्हें अगले 10 साल तक याद रखेंगे।


कनाडा के एल्मिनेट चैंबर में हुआ यह मुकाबला जबरदस्त रहा। सैमी जेन को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार ने एक-दूसरे को हराने के लिए एक से बढ़कर एक दांव-पेच लगाया। इस दाैरान जे उसो और जिमी उसो भी दिखे, लेकिन इस बार जे ने रोमन रेंस का साथ नहीं दिया। मैच की समाप्ति पर केविन ओवेंस की भी वापसी हुई। ओवेंस ने रेंस, पॉल हेमन और जिमी उसो को दमदार स्टनर दिया।

केविन को देख इमोशनल हुए जेन

मुकाबले के बाद सैमी जेन केविन को देख इमोशनल नजर आए। अंत में शो की समाप्ति जेन ने रेंस को हैलुवा किक मारकर की। इसके बाद भी दर्शकों ने जेन के लिए जमकर तालियां बताईं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इसमें आगे क्या नया होता है। अब आगे सबकी निगाहें जे उसो पर टिकी होंगी। इसी हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बहुत सी चीजों से पर्दा उठेगा।

यह भी पढ़े - केएल राहुल के लगातार फ्लॉप रहने पर बीसीसीआई ने लिया ये बड़ा एक्शन

'पहले कभी नहीं हुआ ऐसा'

मैच के बाद जेन काफी खुश नजर आए उन्होंने कहा कि अब हम आगे बढ़ गए हैं और यहां काम अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्हाेंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मॉन्ट्रियल ओवेशन में आप हर दिन इस तरह का नजारा नहीं देखते हैं। शायद किसी ने कभी ऐसा देखा होगा कि दर्शकों ने करीब 5 मिनट 22 सेकंड तक मेरा स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो मैंने इतिहास रच दिया है, क्योंकि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़े - रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कही बड़ी बात