
Rey Mysterio (Photo Credit- WWE)
Rey Mysterio 20th Anniversary At Madison Square Garden: WWE के दिग्गज रेसलर रे मिस्टीरियो को आज डब्ल्यूडब्ल्यूई में 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर डब्ल्यूडब्ल्यूई एक विशेष समारोह का आयोजन अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में करवा रहा है। बता दें कि इस हफ्ते होने वाले RAW एपिसोड रे मिस्टीरियो को समर्पित है। आपको बता दें यह दिक्कज रेसलर दो बार का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुका है। इसके अलावा यह लूचाडोर फैमिली से आता है जिसमें खिलाड़ी नकाब पहनकर रिंग में लड़ते हुए दिखते हैं। आइए आपको रे मिस्टीरियो के डब्ल्यूडब्ल्यूई के सफर में के बारे में बताते हैं और उन्होंने इस दौरान कौन-कौन सी चैंपियनशिप जीती उसके बारे में भी जानकारी देते हैं
ढेरो WWE टाइटल जीतें हैं
डब्ल्यूडब्ल्यूई में रे मिस्टीरियो ने कई टाइटल जीते हैं। बता दें कि रे मिस्टीरियो का असली नाम Oscar Gutierrez है। रे मिस्टीरियो का जन्म 11 दिसंबर 1974 को कैलिफोर्निया, अमेरिका में हुआ था, अभी वह 47 साल के हैं और उनकी पत्नी का नाम Angie Gutierrez है और बेटे का नाम डोमनिक रे मिस्टीरियो है। बता दे कि रे मिस्टीरियो ने प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम मात्र 14 साल की उम्र में ही रख दिया था। और 1992 में वह एक्सट्रीम चैंपियनशिप रेसलिंग जिसे ईसीडब्ल्यू के नाम से भी जानते हैं उसमें खेल दिखा रहे थे।
यह भी पढ़ें : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं WWE से रिटायर होने वाले विंस मैकमैहन
इसके बाद रे ने 1996 में वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग (WCW) में भाग लिया और इसके बाद साल 2002 में डब्ल्यूडब्ल्यूई के RAW ब्रांड में कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इस दौरान वह क्रूजरवेट, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे। साथ ही इसके अलावा उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर साल 2006 में रॉयल रंबल मैच भी जीता था।
यह भी पढ़ें : WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक फिनिशिंग मूव
बता दे कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में रे मिस्टीरियो दो बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। साथ ही एक बार डब्ल्यू डब्ल्यू ई चैंपियन, दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, दो बार यूएस चैंपियन, चार बार टैग टीम चैंपियन, एक बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन, तीन बार क्रूजरवेट चैंपियन। इसके अलावा वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन और ट्रिपल क्रॉउन चैंपियन भी रह चुके हैं।
Updated on:
25 Jul 2022 09:28 pm
Published on:
25 Jul 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
