
Seth Rollins in Monday Night Raw
WWE Monday Night Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। 5 जून को होने वाले इवेंट WWE हैल इन ए सैल 2022 (Hell in a Cell 2022) के लिए शानदार बिल्डअप देखने को मिले। कई स्टोरी को प्रोमोट किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर सेथ रॉलिंस और अमेरिकन नाईट मेयर (कोडी रोड्स) की स्टोरी पर ज्यादा फोकस किया गया। इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) की शुरुआत रिंग में आकर कोडी रोड्स ने की, उन्होंने Raw प्रोमो कट में Hell in a Cell 2022 की बारें में बातें, इसी बीच एंट्री होती है सेथ रॉलिंस की, इन दोनों के बीच हुई बातें इतनी खतरनाक हो गई कि ये दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए
Hell in a Cell 2022 में मचेगी तबाही -
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के प्रोमो कट से हुई। उन्होंने अपने हेल इन ए सेल (Hell in a Cell) में होने वाले मैच को लेकर बात की। इसी बीच सेथ रॉलिंस (seth Rollins) ने दर्शकों के बीच से एंट्री ली और माइक पर रोड्स की बेइज्जती करने लगे। उन्होंने बताया वह कामयाबी पाने के लिए कैसे सेथ से भिड़ गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह वही कोडी रोड्स है जो 2 साल पहले रिंग छोड़कर चला गया था और डब्ल्यूडब्ल्यूई का मजाक बनाता था लेकिन अब फिर वही आ गया है कितना बेहूदा आदमी है।
सेथ रॉलिंस के यह कहने के बाद कॉडी रोड्स बहुत गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने सेथ को चैलेंज करते हुए रिंग में आकर दो-दो हाथ करने के लिए न्योता दिया। लेकिन जब सेथ रिंग की तरफ बढ़ने लगे तो उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। लेकिन यही कोडी रोड्स ने रॉलिंस पर हमला कर दिया और दोनों के बीच हाथापाई देखने को मिली।
सिक्युरिटी कम पड़ती हुई दिखी -
सेथ रॉलिंस और कॉडी रोड्स के बीच हुई इस झड़प इतनी ज्यादा तीखी हो गई कि दोनों को अलग करने के लिए दर्जनों सिक्योरिटी गार्ड का की मदद लेनी पड़ी। लेकिन दोनों किसी की पकड़ में नहीं आ रहे थे और पर एंट्री स्टेज पर दोनों एक दूसरे को लात घूंसे बरसा रहे थे। लेकिन इसी बीच WWE के पूर्व रेसलर कर्टिस एक्सेल डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशल्स (WWE Officcials) की भूमिका में दिख रहे हैं। देखते हैं WWE कर्टिस को लेकर क्या स्टोरी प्लान करता है। लेकिन इस झड़प से यह तो फाइनल हो चुका है कि सेथ और कॉडी रोड्स के बीच होने वाले Hell in a Cell मैच में तबाही आएगी, दोनों के बीच बहुत बड़ा मैच देखने को दर्शकों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें - Deepak Chahar और Jaya bhardwaj की शादी में शिरकत करेंगे ये क्रिकेटर, देखें कौन-कौन है शामिल
Updated on:
01 Jun 2022 07:44 pm
Published on:
01 Jun 2022 07:42 pm

बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
