7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

WWE सैटरडे नाइट मेन इवेंट में वीर महान की हुई जीत, मेन इवेंट में हुआ शानदार मुकाबला

WWE के खास इवेंट में इस बार कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले। फैंस को इस शो में बहुत मजा आया। फैंस ने भी अपने चहेते सुपरस्टार्स का हौसला बढ़ाया। कुछ चैंपियनशिप मैच भी इस मुकाबले में हुए। भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने भी यहां पर मुकाबला जीता।

2 min read
Google source verification
wwe saturday night main event result raw veer mahaan seth rollins

फोटो क्रेडिट- WWE

WWE द्वारा समय-समय पर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कुछ इवेंट का आयोजन किया जाता है। ये इवेंट ऐसे होते हैं जो लाइव टीवी पर नहीं आते हैं। इस बार सैटरडे नाइट मेन इवेंट का आयोजन तलाहस्सी में किया गया है। रॉ के सभी सुपरस्टार्स इसमें नजर आए और सभी ने अपना दम दिखाया। शानदार मुकाबले इस शो में फैंस को देखने को मिले। फैंस ने भी अपने चहेते सुपरस्टार्स का जमकर समर्थन किया। भारतीय सुपरस्टार वीर महान रॉ में तो नजर नहीं आए लेकिन इस इवेंट में उन्होंने मैच लड़ा। ये देखकर भारतीय फैंस को जरूर खुशी हुई होगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहा। कुछ चैंपियनशिप मुकाबले भी इस शो में देख को मिले। आइए यहां हुए मुकाबलों के बारे में आपको बताते हैं।

1) स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एजेक्यूल का मुकाबला एल्फा एकादमी और ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ। इसमें स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम की जीत हुई।

2) 27/7 चैंपियनशिप के लिए डाना ब्रूक और टमिना के बीच मैच हुआ। टमिना ने ये मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप बचाई।

3) वीर महान को इस बार नया प्रतिद्वंदी सेड्रिक एलक्जेंडर के रूप में मिला। वीर महान ने सेड्रिक की हालत खराब कर दी और मैच जीत लिया।


4) एजे स्टाइल्स और सिएम्पा की राइवलरी यहां भी देखने को मिली। एजे स्टाइल्स की इस बार जीत हुई।

5) बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। बियांका ने कार्मेला को शानदार अंदाज में हराया और अपनी चैंपियनशिप बचा ली।

6) आर ट्रूथ का मुकाबला इस बार ओमोस के साथ हुआ। ओमोस की इस मैच में जीत हुई।

यह भी पढ़ें- भारतीय रेसलर वीर महान को WWE ने SummerSlam 2022 से बाहर निकाला!


7) एलेक्सा ब्लिस डड्रॉप के बीच भी मैच हुआ। इस मैच में एलेक्सा की जीत हुई।

8) रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फिन बैलर और डेमियन प्रिस्ट को हराया।

9) मेन इवेंट इस बार बहुत शानदार रहा। सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच स्ट्रीट फाइट हुई। रिडल ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।

रिजल्ट्स सौजन्य- स्पोर्ट्सकीड़ा