2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Roman Reigns ने बेसन के लड्डू समेत खाये ये भारतीय स्नैक्स, टेस्ट करते ही दिया जबरदस्त रिएक्शन

WWE: रोमन ने गेलिन मेंडोंसा को दिये गए एक इंटरव्यू में भारत के कई प्रसिद्ध स्नैक्स और मिठाई को टेस्ट किया। रोमन को भारत की मिठाई और स्नैक्स काफी ज्यादा पसंद आए। उन्होंने बेसन के लड्डू से लेकर बनाना चिप्स तक कई स्नैक्स ट्राय किए।

1 minute read
Google source verification
roman_rens.png

WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। भारत में भी रोमन रेंस को बेहद पसंद किया जाता है। रोमन भी अलग-अलग मौकों पर भारत में मौजूद अपने फैंस को लेकर संदेश देते रहते हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोमन कुछ भारतीय स्नैक्स खाते दिखाई दे रहे हैं।

रोमन ने गेलिन मेंडोंसा को दिये गए एक इंटरव्यू में भारत के कई प्रसिद्ध स्नैक्स और मिठाई को टेस्ट किया। रोमन को भारत की मिठाई और स्नैक्स काफी ज्यादा पसंद आए। उन्होंने बेसन के लड्डू से लेकर बनाना चिप्स तक कई स्नैक्स ट्राय किए। इस दौरान उन्हें एक टास्क दिया गया था। दरअसल अगर कोई स्नैक्स उन्हें पसंद आता है तो उन्हें 'एक नंबर' कहना था। अगर कोई स्नैक स्पाइसी है तो 'हाय-हाय मिर्ची बोल्न था और अगर उनसे हैंडल नहीं हो पाए तो 'हमसे नहीं हो पाएगा' बोलना था।

रोमन ने इस दौरान खाखरा, आलू भुजिया, चिवड़ा और बनाना चिप्स खाये। वहीं मिठाई में उन्होंने सोन पापड़ी और बेसन के लड्डू खाये। खाखरा खाकर रोमन ने कहा, 'इसका टेस्ट चिप जैसा है। ये एक नंबर है।' बेसन के लड्डू को खाकर कहा, यह पीनट बटर बॉल जैसा है। यह भी एक नंबर है।"

रोमन ने इसके बाद बनाना चिप्स खाया और कहा कि यह काफी अच्छा है। चिवड़ा उन्हें ज्यादा पसंद नहीं आया। चिवड़ा खाने के बाद डबल्यूडबल्यूई सुपरस्टार ने कहा, 'टेक्सचर अच्छा है, लेकिन टेस्ट ज्यादा नहीं है। इसे भी एक नंबर।' वहीं सोन पापड़ी उन्हें बहुत पसंद आई। इसको खाने के बाद रोमन ने कहा, 'यह बढ़िया है। यह कॉटन कैंडी जैसा है। मैं इसे एक नंबर दूंगा।' आलू भुजिया उन्हें स्पाइसी लगा। रोमन ने आलू भुजिया खाकर कहा,'यह थोड़ा स्पाइसी है, लेकिन फिर भी एक नंबर। मुझे स्पाइसी पसंद है।'