
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में मलाइका एक स्टोर के उद्घाटन समारोह में गईं थी। इस समारोह में वह कैमरा के सामने पोज दे रही थी तभी अचानक वे ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
View this post on InstagramWatch Video : Malaika Arora graces a launch event of store designed by good friend Gauri Khan. . . #gaurikhan #malaikaarora #malaikaarorakhan
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on
दरअसल, कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) मुंबई में फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च पर गई थी। यह कार्यक्रम मुंबई के काला घोड़ा में आयोजित किया गया था। स्टोर लांच के बाद मलाइका मीडिया के सामने पोज देने लगीं तभी अचानक वह Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। उनके इस Oops मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें वायरल वीडियो में मलाइका ने नीलें रंग की पैंट और कोट के साथ डीम नेक वाली क्रॉप टॉप पहनकर रखी है।जिसमें उनका क्लीवेज साफ दिखाई दे रहा था।और पोज देते वक्त अचानक उनका टॉप बिगड़ गया। जिसके बाद मलाइका टॉप संभालते हुए वहां से भागने लगी।
Published on:
21 Nov 2019 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
