20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबल कटने से प्रभावित हुआ रेलवे का कामकाज

सोहागपुर से पिपरिया की ओर पलकमति पुल से आगे एक रेलवे पुलिया के सुधार कार्य के दौरान दोपहर रेलवे की मुख्य केबल कट जाने से रेलवे स्टेशन पर काफी कार्य प्रभावित रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Dec 19, 2015


सोहागपुर।
सोहागपुर से पिपरिया की ओर पलकमति पुल से आगे एक रेलवे पुलिया के सुधार कार्य के दौरान रेलवे की मुख्य केबल कट जाने रेलवे स्टेशन पर काफी कार्य प्रभावित रहा। बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा जेसीबी से कार्य कराया जा रहा था, लेकिन पूछने पर उन्होंने साफ इंकार किया तथा कहा कि मजदूरों से पुलिया की पिचिंग वाल बनाने के लिए कार्य कराया जा रहा था।

इस दौरान जब रेलवे टिकट काउंटर से जानकारी ली गई तो बताया गया है कि करीब डेढ़ से दो घंटों तक केबल कटने के कारण लिंकिंग प्रभावित रही। मामले में स्टेशन अधीक्षक एच सिंह का कहना रहा कि वे जबलपुर में हंै, तथा जानकारी लेकर ही कुछ कह सकते हैं। सोहागपुर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के लैंडलाइन नंबर 278-228 पर संपर्क किया गया, लेकिन हमेशा की तरह कॉल अटेंड नहीं की गई।

ये भी पढ़ें

image