25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस, आर्मी व आरएसी मिलकर करेंगे रोचक प्रदर्शन

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (आरएसी) राजीव दासोत ने रविवार को बीकानेर पहुंचकर डॉ. करणीसिंह स्टेडियम

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 04, 2016

bikaner

bikaner

बीकानेर।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (आरएसी) राजीव दासोत ने रविवार को बीकानेर पहुंचकर डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में राज्य गणतंत्र दिवस की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। वे गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस की ओर से प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास की जानकारी ली। दासोत कार्यक्रम के नोडल प्रभारी है। दासोत ने बताया कि इस बार बीकानेर के गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस मोटरसाइकिल डेयर डेविल शो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिला पुलिस, ट्रेफिक, जेल विभाग, जीआरपी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, आरएसी,
एनसीसी की दो विंग, एक स्काउट गाइड एवं एक स्कूल गणतंत्र दिवस में परेड करेंगे। इसकी रिहर्सल चल रही है।

मोटरसाइकिल शो होगा मजेदार

दासोत ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस की मोटरसाइकिल डेयर डेविल शो की प्रस्तुति शानदार रहेगी। 18 मिनट के इस कार्यक्रम में 60 मोटरसाइकिलों पर पुलिस के 150 जवान हैरत अंगेज प्रस्तुतियां देंगे। इसमें एक तिहाई महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी।

समाज को देंगे संदेश

गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस सामाजिक सरोकारों को भी महत्त्व देंगी। दासोत ने बताया कि कार्यक्रम में योगा, स्वच्छता, पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता आदि का संदेश देंगे। साथ ही आर्मी, पुलिस व आरएसी तीसरी व दसवीं बटालियन सहित पुलिस का बैंड मनोहारी धुनों की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 25 जनवरी की दोपहर को वेटरनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में मिलन कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमांडेंट श्रीरामसिंह के नेतृत्व में सभी सभी कार्यक्रमों के प्रशिक्षक यहां पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर दासोत ने स्टेडियम में आईजी डॉ. गिर्राज मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह कपूर, एएसपी सिटी भवानीशंकर सहित अनेक अधिकारियों की मीटिंग ली और उन्हें विशेष दिशा-निर्देश दिए।

छावनी में तब्दील स्टेडियम

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर डॉ. करणीसिंह स्टेडियम अभी से छावनी में तब्दील हो गया है। यहां भारी मात्रा में आरएसी, पुलिस के जवान तैनात है। यहां दिनभर पुलिसकर्मी अभ्यास करने में व्यस्त है। वहीं स्टेडियम में मरम्मत का काम चल रहा है।