14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में नाव दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 27 लोगों की मौत

दुर्घटना के वक्त नाव में करीब 60 लोग सवार थे

2 min read
Google source verification
Congo boat

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में नाव दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 27 लोगों की मौत

ब्राजविल्ले।डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के उत्तरी क्षेत्र में कांगो की एक सहायक मोंगला नदी में नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना के वक्त नाव में करीब 60 लोग सवार थे। प्रांतीय गर्वनर अल्फा बेलो-नगवटा ने बताया, ‘रात में नाव के डूब जाने के बाद हमने मोंगला नदी से 27 शवों को बाहर निकाला है ।’

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जेल से रिहा, बेटी और दामाद को भी राहत

अब तक 27 शव बरामद

अभी तक इस दुर्घटना में 27 शवों को बरामद किया गया है।उत्तरी प्रान्त के गर्वनर अल्फा बेलो-नगवटा ने बताया कि "अभी पानी में कई शव हो सकते हैं।है। बचाव टीमें उन्हें बरामद करने का प्रयास कर रही है।" माना जा रहा है कि इस दुर्घटना मने मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। दुर्घटना में बच गये एक व्यक्ति ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त नाव में करीब 60 लोग सवार थे।

क्षमता से अधिक भरी हुई थी नाव

घटना में बचे कुछ लोगों ने दावा किया है कि नाव को उसकी क्षमता से अधिक बोझ से भर दिया गया था। नाव में 60 यात्रियों के अलावा पशु और बहुत सारा व्यापारिक माल भी रखा हुआ था। नाव में अधिक रूप से व्यापारी और छात्र बैठे हुए थे। पहले से खराब स्थिति वाली नाव, क्षमता से अधिक बोझ रखने और अंधेरे में चलाने के चलते पहले कांगों की तेज धारा में बह गई उसके बाद राजधानी किंशासा से करीब 1,500 किलोमीटर उत्तर पूर्व में हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद नाव का मालिक फरार बताया जा रहा है। घटना में बचे लोगों ने समाचार एजेंसियों को बताया कि यह सब बहुत तेजी से हुआ।

इमरान खान ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, शांति वार्ता फिर से शुरू करने की अपील

कांगों में सस्ता परिवहन हैं ऐसी नौकाएं

कांगों गणराज्य में ऐसी नौकाएं परिवहन का सबसे सस्ता साधन मानी जाती हैं। ये आमतौर पर 15 से 30 मीटर लंबी और 6 मीटर चौड़ी होती हैं और दर्जनों यात्रियों के साथ 140 टन तक माल ले जा सकती हैं। इन नौकाओं में कोई लाइफ जैकेट नहीं हैं। ये नौकाएं जिन क्षेत्रों में चलती हैं, वहां पाने का बहाव बहुत तेज रहता है, इसलिए लोगों को तैरने में भी खासी कठिनाई होती है। कांगों के परिवहन मंत्री ने कहा कि रात में पर्याप्त रोशनी के बिना किसी भी जहाज पर प्रतिबंध लगाने वाले सख्त नियमों को लागू किया जाएगा। बता दें कि मई में, देश के उत्तर-पश्चिम में इसी तरह की नौका दुर्घटना में 50 लोग मारे गए थे ।