10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकाः मध्यावधि चुनाव में भारतवंशी भी अजमाएंगे किस्मत, पहली बार 12 नेताओं की संसद में पहुंचने की उम्मीद

नवबंर में होने वाले मध्यावधि चुनाव में 12 भारतवंशी नेताओं का संसद में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
US Congress

अमरीकाः मध्यावधि चुनाव में भारतवंशी भी अजमाएंगे किस्मत, पहली बार 12 नेताओं की संसद में पहुंचने की उम्मीद

वाशिंगटनः अमरीकी कांग्रेस(संसद) में इस साल 12 भारतवंशी चुने जा सकते हैं। दरअसल नवंबर महीने में यहां पर मध्यावधि चुनाव होना है। अमरीका की दोनों बड़ी पार्टियां डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस भारतवंशियों को टिकट दे सकती है। इस साल करीब 100 भारतीय अमरीकियों ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव, सीनेट या फिर सिटी काउंसिल के चुनाव में हिस्सा लिया है इनमें से आधे से ज्यादा मध्यावधि चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिन्हें सत्तारूढ़ और विपक्षी दल दोनों ही टिकट दे सकते हैं। ऐसे में कम से कम 12 भारतवंशी अमरीकी संसद में चुने जा सकते हैं। बता दें कि इस समय अमरीकी संसद में सिर्फ पांच भारतीय मूल के सांसद हैं।

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार में बेटियां है असुरक्षित: कांग्रेस

अनीता मलिक को मिल सकता है टिकट
भारतीय मूल की अनीता मलिक को एरिजोना से टिकट मिलने की पूरी संभावना है। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की टिकट दे सकती है। बताया जा रहा है कि एरिजोना से अनीता मलिक का दावा बेहद मजबूत है। माना जा रहा है कि यहां से अनीता का चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि वे प्राइमरी में सबसे आगे चल रही हैं।

ये भी पढ़ेंः खेतिहर किसान बनाने के लिए पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं मिला तो विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे 40 गांव के आदिवासी

अमरीका भारतीय मूल के एक फीसदी लोग
अमरीका में भारतीयों की काफी तदाद है। यहां पर करीब 40 लाख भारतवंशी लोग निवास करते हैं जो अमरीकी आबादी के हिसाब से महज एक फीसदी ही है। लेकिन माना जा रहा है कि डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस दोनों ही पार्टियों की नजर भारतवंशी मतदाओं पर है। इसलिए दोनों दल भारतवंशियों को मौका दे सकते हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी को टिकट देने का ऐलान नहीं हुआ है। टिकट के कई भारतवंशी नेता डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस के बड़े नेताओं से संपर्क में भी हैं।