1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफ्रीका

Viral video : सफारी पार्क मालिक पर शेर ने किया हमला, तस्वीरें कर सकती हैं विचलित

सफारी पार्क मालिक पर शेर ने हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पूरी घटना का वीडियो दुनिया भर में वायरल हुआ है

Google source verification

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका से दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई हैं। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स पर शेर ने हमला
कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। खबरों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के थाबाजिम्बी में एक ब्रिटिश सफारी पार्क के मालिक को
एक बब्बर शेर ने धर दबोचा। माइक हॉज नामक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका
उपचार चल रहा है। कहा जा रहा है कि माइक हॉज और उसके रेंजर को शेर के रहने वाली जगह पर किसी चीज की गंध का
रही थी। गंध शेर को परेशान कर रही थी। उसी गंध की जांच करने के लिए माइक हॉज गेट से शेर के परिसर में घूस गए।
घूसते ही शेर ने माइक पर हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेसुध हुए माइक को शेर घसीटते हुए
जंगल की तरफ ले जा रहा था लेकिन तभी वहां मौजूद लोगों ने फायरिंग कर शेर को वहां से भगाया और घायल बुजुर्ग माइक
हॉज को अस्तपाल पहुंचाया।