
राष्ट्रपति अब्देलाजीज बुउटफ़्लिका ने पेश किया इस्तीफा, 28 अप्रैल तक छोड़ेंगे पद
अल्जीयर्स। अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुटफ़्लिका आगामी 28 अप्रैल से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बाबत सरकार की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुटफ़्लिका अपनी चौथा कार्यकाल पूरा करने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बयान में आगे कहा गया है कि राष्ट्रपति इस्तीफा देने से पहले यह निर्धारित करेंगे की संक्रमण काल के दौरान सभी संवैधानिक संस्थाएं सुचारु रूप से चलते रहें और अपना नियमित काम भी करते रहें। साथ ही यह भी बताया गया कि 28 अप्रैल से पहले वे अपना इस्तीफा दे देंगे।
राष्ट्रपति अब्देलाजीज बुटफ़्लिका के खिलाफ लोगों में गुस्सा
बता दें कि 82 वर्षीय राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुटफ़्लिका के खिलाफ पूरे अल्जीरिया के लोगों में गुस्सा है। लोग सड़कों पर निकल कर उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 20 वर्षों से राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुटफ़्लिका सत्ता में काबिज हैं। आरोप है कि 2013 के बाद से बहुत कम बार ऐसा हुआ होगा कि उन्हें लोगों ने देखा होगा। राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुटफ़्लिका ने पांचवीं बार राष्ट्रपति बनने के लिए आगामी आम चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी, लेकिन विरोध होने के बाद 11 मार्च को उन्होंने अपने नाम को वापस ले लिया और चुनाव को आगामी 18 अप्रैल तक के लिए टाल दिया। बता दें कि अब्देल अजीज बुटफ़्लिका पहली बार 1999 में अलिजीरिया के पांचवें राष्ट्रपति बने थे।
इस्तीफे की घोषणा के बाद भी प्रदर्शन जारी
मालूम हो कि राष्ट्रपति बुटफ़्लिका के इस्तीफे की घोषणा के बावजूद भी राजधानी अल्जीयर्स में के अलावा पूरे देश में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सोशल साइट पर इसको लेकर अभियान भी चलाया। अल्जीयर्स में विद्यार्थी संघ के एक सदस्य मोहम्मद ने कहा कि बुटफ़्लिका का पद छोड़ना ही काफी नहीं है। इससे कुछ भी नहीं बदलेगा। उन्होंने केवल पद छोड़ा है, पर सत्ता में बने हुए हैं, जो कि 1962 और आजादी के बाद से अल्जीरिया में शासन कर रहा है। मोहम्मद ने कहा कि हम केवल उन्हें सत्ता से हटाने के लिए प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं बल्कि परिवर्तन कर एक नई राजनीतिक व्यवस्था को बनाने के लिए कर रहे हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
02 Apr 2019 11:06 am
Published on:
02 Apr 2019 06:20 am
बड़ी खबरें
View Allअफ्रीका
विदेश
ट्रेंडिंग
