जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित राजाखेड़ी में बारिश के दिनों में दिया तले अंधेरा जैसी स्थिति बन गई है। जवाबदारों की अनदेखी से वर्षाकाल के दौरान यहां के प्राथमिक विद्यालय में अधिकांश समय ताला लगा रहता है। बुरी तरह जर्जर हो चुका यह स्कूल भवन बारिश में चारों ओर से पानी से घिर जाता है। ऐसी दशा में बच्चे स्कूल जाने से भी डरते हैं। सम्पन्न ग्रामीणों ने तो अपने बच्चों को निजी स्कूलो में भर्ती करा दिया लेकिन आर्थिक स्थिति से कमजोर ग्रामीणों के बच्चे वर्षाकाल की अवधि में पढऩे से वंचित रहते हैं।