26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थमा मौत का सिलसिला, ५ गायें और मरीं

देश के पहले गो अभयारण्य सालरिया में गायों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इस दिन 5 गायों की मौत हुई।

2 min read
Google source verification
patrika

देश के पहले गो अभयारण्य सालरिया में गायों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इस दिन 5 गायों की मौत हुई।

सुसनेर. देश के पहले गो अभयारण्य सालरिया में गायों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इस दिन 5 गायों की मौत हुई। इधर गोसंवर्धन बोर्ड उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने अभयारण्य का निरीक्षण किया और प्रेस वार्ता में अभयारण्य संचालन में प्रशासन की कमियां स्वीकारी। इसके अलावा सुसनेर में मामले को लेकर जहां जैन युवाओं ने मौन जुलूस निकाला और ज्ञापन सौंपा, वहीं अभयारण्य में तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर ठेकेदार के मजदूरों ने हड़ताल कर दी।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, चिंता जताई
गायों की मौत को लेकर शनिवार को दिगंबर जैन युवा संगठन ने मौन जुलूस निकाला और एसडीएम केएल यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कई दिनों से अभयारण्य में गोवंश की लगातार मौत चिंता का विषय है। अभयारण्य में खराब पशु आहार खाने व उनकी सही प्रकार से देखभाल नहीं होने से भी मौत हो रही है। शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। ठंड में भी सही इलाज नहीं हो रहा है। अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा बेजुबान जान देकर चुका रही हैं। आशीष त्यागी, रजनीश जैन, अंशुल जैन, तरुण जैन, मुकेश चौधरी, अजित चौधरी, सचिन, आशीष, योगेश जैन, राकेश जैन, पंकज जैन, लकी बड़ा जिन वाला चेतन जैन आदि समाज के युवा मौजूद थे।
तीन माह से पैसे नहीं मिलने के कारण ठेकेदार ने मजदूरों ने हड़ताल कर दी। इन्होंने ठेकेदार को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई और कहा तीन माह से वेतन नहीं मिला। ठेकेदार अलग वेतन देता है वह मजदूरों की तय रेट 6850 से कम 4 हजार या 5 हजार होता है। इस राशि को हम लेने को तैयार नहीं। कोई भी मजूदर गायों को चराने नहीं गया। सिर्फ टीन शेड में ही गायों को भूसा दिया गया।
बोर्ड के उपाध्यक्ष ने डराया मजदूर को
जब हड़ताल कर रहे मजदूरों से मीडियाकर्मी ने पूछा कि इतनी गायों की मौत किस कारण से हुई तो उन्होंने बताया कि 1 माह से खराब भूसा दिया जा रहा था। इस कारण इतनी गायों की मौत हुई। जब यह बात बोर्ड उपाध्यक्ष जोशी को मालूम पड़ी तो उन्होंने मजूदर से कहा खराब भूसा गाय क्यों खाएगी तो मजदूर ने कहा साहब भूख लगे तो खाएगी।