23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

आगर ब्रेकिंग : पुलिस ने कंटेनर से पकड़ी 1 करोड़ रुपए की ब्रांडेड शराब

पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। ब्रांडेड कंपनी की अवैध शराब की पेटियो से भरा कंटेनर हरियाणा से चलकर आगर होते हुए इंदौर जा रहा था। यातायात व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इसे पकड़ा।

Google source verification

आगर-मालवा. पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। ब्रांडेड कंपनी की अवैध शराब की पेटियो से भरा कंटेनर हरियाणा से चलकर आगर होते हुए इंदौर जा रहा था। यातायात व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इसे पकड़ा।


प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम 5 बजे यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव रूटीन कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि आगर से एक कंटेनर इंदौर जा रहा है। इसमें अवैध शराब भरी हुई है। यातायात थाना प्रभारी मय अमले के कंटेनर के पीछे-पीछे पालखेड़ी तक जा पहुंचे और जब कंटेनर रोका तो चालक संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया। इस पर यातायात थाना प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी मोनिका सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की तो अवैध शराब होने की बात सामने आई। 5.30 बजे कंटेनर कोतवाली लाया गया। यहां हम्मालों से पेटियां उतारने का कार्य किया गया। कंटेनर से 1000 से अधिक ब्रांडेड शराब की पेटियां निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है।


बोतलों पर लिखा सिर्फ पंजाब में बिक्री के लिए
पेटियों में से जब पुलिस ने शराब की बोतल निकाली तो उन पर लिखा हुआ था फॉर सेल इन पंजाब ओनली। इन सभी तथ्यों दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की जांच जारी है। शराब कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इस संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।