टिंकरिंग लैब की स्थापना के लिए जिले से करीब 11 स्कूलों ने आनलाईन आवेदन किया है। जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि आगर, उत्कृष्ट कन्या उमावि आगर, उत्कृष्टउमावि नलखेड़ा, उत्कृष्ट उमावि बड़ोद, उत्कृष्ट उमावि सुसनेर, शासकीय उमावि सोयतकलां, सहित जिले के कुछ निजी स्कूलों ने भी आनलाइन आवेदन कर टिंकरिंग लैब के लिए मांग की है।