19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल इनोवेशन मिशन से निखरेंगे बाल वैज्ञानिक

अरविंद दुगारिया @ आगर-मालवा माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में ंसुधार के लिए भारत सरकार अब एक ओर योजना लाई है। माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने तथा उनमें वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से सरकार उनको हाईटेक बनाने के लिए अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब का […]

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Oct 02, 2016

atal inovation mission

atal inovation mission

अरविंद दुगारिया @ आगर-मालवा
माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में ंसुधार के लिए भारत सरकार अब एक ओर योजना लाई है। माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने तथा उनमें वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से सरकार उनको हाईटेक बनाने के लिए अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब का लाभ देने के बारे सोच रही है। इसके लिए सरकार ने बकायदा चुनिंदा स्कूलों से आवेदन भी मंगवाए हैं। विभाग इन स्कूलों की प्रयोगशालाओं को हाईटेक रूप देकर अनुसंधान करने के हिसाब से बनाने की पूरी तैयारी में है।
जिन बच्चों के मन में बचपन से ही कुछ नया करने की चाहत रहती है और सही मंच न मिलने कारण उनकी चाहत को पूरा होने में थोड़ा समय लग जाता है। ऐसे ही वैज्ञानिक बनने की सोच रखने वाले बच्चों के सपनों को पंख लगाने के उद्देश्य से ही भारत सरकार स्कूली शिक्षा विभाग ने कुछ चुनिंदा स्कूलों की प्रयोगशालाओं को अनुसंधान के लायक बनाने के लिए वहां पर अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना बनाई है। माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत लैब का निर्माण करने के लिए विभाग 20 लाख रुपए की मदद भी करेगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए जिले के कई सरकारी व निजी स्कूलों के संचालकों ने आनलाइन आवेदन भी किया।

यह होगी व्यवस्था
अटल टिंकरिंग लैब में कई आधुनिक उपकरणों को शामिल किया जाएगा। इसके अनुसार लैब में किसी प्रकार की खानापूर्ति नहीं की जाएगी। लैब मे अल्ट्रासोनिक सेंसर, माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड, कंप्यूटर सहित लैब विज्ञान व इलेक्ट्रानिकउपकरणों से लेस रहेगी। जहां लैबों मे विद्यार्थी थोड़ा बहुत समझ का प्रेक्टिकल दे देते हैं, वही इस लैब में उनको हर विषय को समझने में आसानी होगी। साथ ही बच्चों को आधुनिक उपकरणों से लेस इस प्रयोगशाला का लाभ लेने का अवसर भी मिलेगा।

11 स्कूलों ने किया है आनलाइन आवेदन
टिंकरिंग लैब की स्थापना के लिए जिले से करीब 11 स्कूलों ने आनलाईन आवेदन किया है। जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि आगर, उत्कृष्ट कन्या उमावि आगर, उत्कृष्टउमावि नलखेड़ा, उत्कृष्ट उमावि बड़ोद, उत्कृष्ट उमावि सुसनेर, शासकीय उमावि सोयतकलां, सहित जिले के कुछ निजी स्कूलों ने भी आनलाइन आवेदन कर टिंकरिंग लैब के लिए मांग की है।

बाल वैज्ञानिक बनाने के लिए ही सरकार ने अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के लिए े नई योजना बनाई है इसके लिए जिले के कुछ शासकीय स्कूल सहित निजी स्कूलों के संचालको ने आवेदन किया है। अभी किसी स्कूल का चयन नहीं हुआ है। सरकार इस लैब के लिए 20 लाख रुपए की वित्तीय मदद भी देगी।
संजीव उपाध्याय, सहायक परियोजना समन्वयक, आगर

ये भी पढ़ें

image