नगर में निकलने वाली इस सवारी का स्वागत करने के लिए शहर ही नहीं अंचल के लोग पलक पावड़े बिछाए बैठे हैं। बाबा की एक झलक पाने को सारे भक्तगण बेताब नजर आ रहे हैं। जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं। सवारी में शामिल होने वाले भक्तों के लिए जलपान, फलाहार की व्यवस्था अनेक जगह भक्त कर रहे हैं। बाबा की इस सवारी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रहा है।