24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा बैजनाथ आज जानेंगे प्रजा का हाल

नगराधिपति श्री बाबा बैजनाथ महादेव अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए श्रावन के चौथे सोमवार को शाही भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा की इस शाही सवारी में भूतों की बारात विशेष आर्कषण रहेगी। वहीं देशभक्ति व जनसेवा का नारा बुलंद करने वाली पुलिस बाबा व भक्तों की सुरक्षा में तो तैनात रहेगी। 

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Jul 30, 2017

Baba Baijnath will know today's people

Baba Baijnath will know today's people

आगर-मालवा. नगराधिपति श्री बाबा बैजनाथ महादेव अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए श्रावन के चौथे सोमवार को शाही भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा की इस शाही सवारी में भूतों की बारात विशेष आर्कषण रहेगी। वहीं देशभक्ति व जनसेवा का नारा बुलंद करने वाली पुलिस बाबा व भक्तों की सुरक्षा में तो तैनात रहेगी। साथ ही बैंडबाजे के साथ झांकियां भी बाबा की सवारी में शामिल होगी। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा।
नगर में निकलने वाली इस सवारी का स्वागत करने के लिए शहर ही नहीं अंचल के लोग पलक पावड़े बिछाए बैठे हैं। बाबा की एक झलक पाने को सारे भक्तगण बेताब नजर आ रहे हैं। जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं। सवारी में शामिल होने वाले भक्तों के लिए जलपान, फलाहार की व्यवस्था अनेक जगह भक्त कर रहे हैं। बाबा की इस सवारी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रहा है।
निकलेंगी आकर्षक झांकियां
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी में झाकियांआकर्षण का केन्द्र रहेंगी। निर्धारित समय दोपहर 1 बजे कलेक्टर व जनप्रतिनिधि महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे । उसके बाद दोपहर 1:30 बजे सुसज्जित पालकी में सवार होकर महादेव नगर भ्रमण को निकलेंगे। बाबा की सवारी में शामिल भक्तों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराने के लिए पुरानी मंडी प्रागंण में व्यवस्था रखी गई है। यहां 60 हजार से अधिक भक्तों को भोजन प्रसादी कराने के लिए व्यवस्था की जा चुकी है।
1979 में निकली थी पहली सवारी
8.78 हेक्टेयर में फैले बैजनाथ धाम में सैकड़ों वर्ष पुराने ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के अन्य छोटे-बड़े मंदिर भी हैं। इनमें कलापूर्ण प्रतिमाएं स्थापित हैं। मंदिर में 1979 से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित है। 1979 से ही नगर में बाबा बैजनाथ की सवारी निकलना शुरू हुई जिसने आज क्षेत्र के सबसे बड़े आयोजन का रूप ले लिया है। 1980 से मासिक शिवरात्रि जागरण निरतंर चल रहा है। सन 1982 में मंदिर परिसर में अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुआ जो आज भी अनवरत जारी है।