27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ट्रैक्टर के कारण टल गई पेट्रोल पंप कर्मी से आठ लाख रुपए की लूट

30 मिनट से देख रहे थे अपराधी पेट्रोल पंप की गतिविधि

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shajapur Desk

May 03, 2016

 Eight lakh, personnel, petrol pump. loot

Eight lakh, personnel, petrol pump. loot

नलखेड़ा. एक पेट्रोल पंप कर्मी से सोमवार को बड़ी लूट होते-होते बच गई। हुआ यूं कि गुुदरावन रोड स्थित मयूर पेट्रोल पंप का कर्मचारी 7,86,010 रुपए लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने जा रहा था, तभी कट्टा दिखा बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर के आने से सफल नहीं हुए।
पुलिस ने बताया गुदरावन के पास स्थित मयूर ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर विशाल नाम का कर्मचारी काम करता है। रोज की तरह वह बाइक से सुबह 10.30 बजे पंप की सिलक जमा करने बैंक जा रहा था। तभी पिलवास जोड़ जो पंप से 200 मीटर की दूर पर वहां बाइक सवार बदमाशों ने उससे बाइक छीनने का प्रयास किया, लेकिन कोहडिय़ा के यहां एक ट्रैक्टर बीच में आन से बदमाश ट्रैक्टर के आगे निकल गए व कर्मचारी पीछे रह गया। इस पर कर्मचारी तुरंत गाड़ी पलटाकर पुन: पंप पहुंच गया।
कैमरे में कैद आरोपी
पंप का सीसीटीवी देखने पर पता चला कि 10 बजकर 56 मिनट पर बदमाशों ने एक बाइक रोड के पास ट्रक के पीछे खड़ी की और एक आदमी पंप के सामने रोड पर घूमते हुए निगाह रख रहा था। जैसे ही कर्मचारी निकला पंप के कॉर्नर पर बाइक सवार आरोपी ने बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। आरोपी का एक और साथी बाइक पर तैयार था। कर्मचारी के निकल जाने के बाद दोनों आरोपियों ने कर्मचारी का पीछा किया और 200 मीटर पहुंचने के बाद वारदात करने की कोशिश की। मामले में पंप कर्मचारी ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें

image