आगर-मालवा. बीहड़ के कुख्यात डाकू रहे मलखानसिंह के जीवन पर डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे ने फिल्म बनाई है। फिल्म लगभग तैयार हो चुकी है और आगामी माह में यह देशभर में रिलीज हो जाएगी। शनिवार को फिल्म डायरेक्टर जिन्होंने फिल्म में हीरो का रोल भी निभाया है उनके साथ ही मलखानसिंह की पत्नी का रोल निभाने वाली हीरोइन प्रीति चौकसे व बचपन का किरदार निभाने वाले नितिन चौकसे व अन्य दूसरे लोग भी शहर आए। सभी बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन करने के बाद बड़ौद रोड स्थित अजय श्री सिनेमा हॉल पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म की जानकारी दी।