16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाकू मलखानसिंह पहुंचे आगर

 बीहड़ के कुख्यात डाकू रहे मलखानसिंह के जीवन पर डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे ने फिल्म बनाई है। फिल्म लगभग तैयार हो चुकी है और आगामी माह में यह देशभर में रिलीज हो जाएगी। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Jul 16, 2017

Daku Malkhan Singh arrived Agar_malwa

Daku Malkhan Singh arrived Agar_malwa

आगर-मालवा. बीहड़ के कुख्यात डाकू रहे मलखानसिंह के जीवन पर डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे ने फिल्म बनाई है। फिल्म लगभग तैयार हो चुकी है और आगामी माह में यह देशभर में रिलीज हो जाएगी। शनिवार को फिल्म डायरेक्टर जिन्होंने फिल्म में हीरो का रोल भी निभाया है उनके साथ ही मलखानसिंह की पत्नी का रोल निभाने वाली हीरोइन प्रीति चौकसे व बचपन का किरदार निभाने वाले नितिन चौकसे व अन्य दूसरे लोग भी शहर आए। सभी बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन करने के बाद बड़ौद रोड स्थित अजय श्री सिनेमा हॉल पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म की जानकारी दी।
शहर के युवा ने भी किया है काम
शहर के युवा अजय कुंछल ने भी काम किया है। उन्होंने फिल्म में मुखबिर की भूमिका निभाई है। अजय ने बताया कि उनके लिए यह रोल करना काफी मुश्किलभरा रहा लेकिन साथ ही फिल्म में काम करने का मौका मिलने से वे काफी खुश है। उनका कहना है वे और भी कई फिल्मों में काम करके शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं।