
पेट दर्द से ही हो गई युवती की मौत, फिर कैसा मचा बवाल
आगर मालवा. जिला अस्तपताल में रविवार सुबह युवती की मौत पर हंगामा हो गया। पेट दर्द की शिकायत के चलते युवती को सुसनेर अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने आगर जिला अस्पताल रैफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने युवती की मौत की खबर के साथ पोस्टमार्टम की बात कही। तो परिजन डॉक्टर से भिड़ गए। उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने की मना की और सड़क पर धरना शुरू कर दिया। उन्हें समझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक घंटे तक हंगामा चलता रहा।
गंभीर बीमारी से रविवार सुबह १६ वर्षीय लक्ष्मी नारायण सिंह की मौत हो गई। ग्राम छापरिया निवासी युवती को पेट में दर्द हुआ। परिजन सुसनेर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने युवती की हालात देख जिला अस्पताल आगर शिफ्ट करने की सलाह दी। युवती को रैफर भी किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जब युवती की जांच की। तो उसकी जान जा चुकी थी। युवती के मृत होने की खबर सुन परिजन काफी गुस्से में आ गए और सड़क पर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ परिजन को समझाइश दी।
पुलिस ने दिलाया व्यवस्था का भरोसा
युवती की मौत के बाद परिजन शव को गांव ले जाने के लिए वाहन व अन्य व्यवस्था के लिए चिंंतित नजर आए। इसके बाद प्रशासन व पुलिस के प्रतिनिधियों ने हर तरह की व्यवस्था का आश्वासन दिया। उन्होंने युवती के परिजन को समझाइश दी कि पोस्टमार्टम आवश्यक है। साथ ही आपकों सभी मदद की जाएगी। युवती की मौत से दुखी परिजन सड़क पर ही बिखर गए। विलाप कर रही महिलाओं को आसपास के लोगों ने भी संभाला और र्धर्य रखने की सलाह दी। इसके बाद परिजन शांत हुए।
Published on:
10 Jun 2018 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
